बड़ी खबर : FRI में 11 ट्रेनी IFS अफसर कोरोना पॉजीटिव। सबसे पहला मामला यहीं पाया था उत्तराखंड में

admin
1637846855393

देहरादून/मुख्यधारा

यदि आप कोरोना को लेकर लापरवाह हो गए हैं तो जरा सावधान हो जाइए। आज एफआरआई में 11 11 ट्रेनी आईएफएस अफसरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन सभी को अकादमी में ही क्वारंटीन कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार मिड टर्म प्रशिक्षण के लिए कई राज्यों से 40 आईएफएस अधिकारियों को बुलाया गया था। इन अधिकारियों को पहले लखनऊ में मैनेजमेंट का प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था।

बताया गया कि दिल्ली में सभी को कोरोना टेस्ट कराया गया तो इनमें से 6 लोग पॉजीटिव पाए गए। बावजूद इसके रिपोर्ट का इंतजार करने की बजाय ये सभी अधिकारी दून पहुंच गए। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए अकादमी में व्यापक इंतजार कर दिए गए हैं और ऐसे अधिकारियों को क्वारंटीन किया गया है।

एफआरआई में कोरोना संक्रमण की दृष्टि से संवेदनशील इसलिए भी माना जाता है कि क्योंकि उत्तराखंड में कोरोना की शुरुआत यहीं से हुई थी। तब स्पेन से लौटने वाले एक ट्रेनी आईएफएस अफसर में कोरोना संक्रमण पाया गया था। बाद में कुछ और अधिकारियों में भी कोविड की पुष्टि हुई थी। आज 25 नवंबर 2021 को प्रदेश में आठ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई, जबकि 31 लोग आज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। इस प्रकार वर्तमान में उत्तराखंड में कुल 157 कोरोना पॉजीटिव मामले सक्रिय हैं।

 

यह पढ़े : उत्तराखंड : ग्राम प्रधानों के लिए खुशखबरी। कोरोनाकाल में सराहनीय सेवा के लिए सरकार देगी 10 हजार की प्रोत्साहन राशि

 

यह पढ़े :जानिए BJP प्रवक्ता शादाब शम्स के बयान की सोशल मीडिया पर क्यों हो रही कड़ी भर्त्सना!

 

यह पढ़े : केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने मसूरी टनल के दिसम्बर माह में शिलान्यास किये जाने को लेकर मंत्री गणेश जोशी को किया आश्वस्त

Next Post

Breaking: नशामुक्ति केन्द्रों का DM देहरादून ने किया निरीक्षण। बायलाॅज के अनुसार नहीं हो रहे संचालित, सख्त निर्देश

देहरादून/मुख्यधारा नशामुक्ति केन्द्रों पर लगातार निरीक्षण की कार्यवाही जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी के माध्यम से करते हुए संबंधित संचालकों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार के द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में सिटी […]
nashamukti

यह भी पढ़े