ब्रेकिंग: उत्तराखंड के 14 तहसीलदार (Tehsildars) पदोन्नति पाकर बने डिप्टी कलेक्टर, देखें प्रमोशन की लिस्ट, शासनादेश जारी
देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड में एक साथ 14 तहसीलदारों को प्रमोशन दे दिया गया है। यह सभी नए डिप्टी कलेक्टर बनाए गए हैं।
मंगलवार को शासन की ओर से इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। प्रमोशन मिलने के बाद सभी अधिकारियों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी। पिछले काफी समय से यह सभी 14 तहसीलदार पदोन्नति की आस लगाए हुए थे।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार की तरफ से नियमित चयन के आधार पर इन अधिकारियों को पदोन्नति मिली है। हालांकि अभी सभी 14 नए डिप्टी कलेक्टरों को तैनाती नहीं दी गई है लेकिन जल्द इन्हें तैनात किया जाएगा।
जिन तहसीलदारों को पदोन्नत किया गया है, उनमें यशवीर सिंह, अमृता शर्मा, विपिन चंद्र पंत, नीलू चावला, चंद्रशेखर, श्रेष्ठ गुनसोला, मंजू राजपूत, मुकेश चंद रमोला, पूनम पंत, नवाजिश खलीक, शालिनी मौर्य, आशीष चंद्र, मनजीत सिंह गिल और अबरार अहमद के नाम शामिल हैं। कार्मिक विभाग की तरफ से सचिव शैलेश बगौली ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है।