दुःखद: सिक्किम में सेना का ट्रक खाई में (Army truck falls) गिरने से 16 जवान शहीद, चार घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख। रेस्क्यू जारी
मुख्यधारा डेस्क
सिक्किम में सेना का ट्रक खाई में गिरने से 16 जवान शहीद हो गए हैं। 4 घायल हैं। आर्मी ने बताया गया कि वाहन एक तीखे मोड़ पर फिसल गया और सीधे खाई (Army truck falls) में जा गिरा। इस वाहन के साथ आर्मी के दो वाहन और थे। तीनों वाहन सुबह चटन से थंगू के लिए निकले थे।
यह भी पढ़ें : गुड न्यूज : FRI में इन पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023
सेना की रेस्क्यू टीम हेलिकॉप्टर के जरिए शवों और घायल जवानों को बाहर निकाल रही है। रक्षा मंत्रालय के जारी किए गए बयान में बताया गया कि उत्तरी सिक्किम में एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय सेना के 16 जवानों की मौत हो गई।
23 दिसंबर को नॉर्थ सिक्किम के जेमा में एक ऑर्मी ट्रक के सड़क हादसे में भारतीय सेना को ये बड़ी क्षति उठानी पड़ी। दुर्घटनाग्रस्त वाहन उस तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था, जो सुबह चट्टेन से थंगू की ओर जा रहा था। ज़ेमा के रास्ते में, वाहन एक तेज मोड़ पर एक खड़ी ढलान पर फिसल गया। इस हादसे में 3 जूनियर कमीशन्ड अधिकारियों के अलावा 13 जवानों ने दम तोड़ दिया।
भारतीय सेना ऐसे दुखद समय में शोक संतप्त परिवारों के साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। उन्होंने जान गंवाने वाले जवानों के परिवार को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि, “उत्तरी सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से गहरा दुख हुआ। राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हृदय से आभारी है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : Uttarakhand : इन आईपीएस अधिकारियों के हुए प्रमोशन (IPS Promotion), पढें आदेश