जानिए आज मंगलवार 29 अगस्त को क्या संकेत दे रही आपकी राशियां (29 august 2023 Rashiphal) - Mukhyadhara

जानिए आज मंगलवार 29 अगस्त को क्या संकेत दे रही आपकी राशियां (29 august 2023 Rashiphal)

admin
Rashiphal 7

जानिए आज मंगलवार 29 अगस्त को क्या संकेत दे रही आपकी राशियां (29 august 2023 Rashiphal)

दिनांक:- 29 अगस्त 2023

🌺 आज का पंचांग 🌺

  • दिन:- मंगलवार
  • युगाब्दः- 5125
  • विक्रम संवत- 2080
  • शक संवत -1945
  • अयन – दक्षिणायण (याम्यायण)
  • गोल – सौम्यायण (उत्तर गोल)
  • ऋतु – वर्षा
  • काल (राहु)- उत्तर दिशा
  • मास – शुद्ध श्रावण
  • पक्ष – शुक्ल पक्ष
  • तिथि- त्रयोदशी
  • नक्षत्र – श्रवण
  • योग – शोभन
  • करण- तैतिल
  • दिशा शूल- उत्तर दिशा में
  • 🌞सूर्योदय:- 5:37
  • 🌑सूर्यास्त:- 6:21
  • 🌞पाक्षिक सूर्य— मघा नक्षत्र में
  • 🌺आज का व्रत व विशेष:-प्रदोष चतुर्दशी व्रत ।
  • 🌹आने वाला व्रत व विशेष:- पूर्णिमा व्रत-बुधवार व
  • रक्षाबंधन- गुरुवार प्रातः 8:00 तक उत्तम समय ।
  • 🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
  • महाभारत की रचना अनुष्टुप छंद में हुई थी ।
  • 🌚 राहु काल:- दिन के 3:10 से 4:45 बजे तक ।

🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺

परिवार के साथ बिताया हुआ समय उस धन की तरह है जिसका मूल्य हम समय के साथ समझते हैं।

यह भी पढें : Neeraj Chopra won the gold medal : नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने, वीडियो

29 अगस्त का राशिफल (29 august 2023 Rashiphal)

मेष

आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। किसी विशेष व्यक्ति से आज आप काम के सिलसिले में मिल सकते हैं, जिस कारण व्यापार-व्यवसाय में आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। परिवार में आपको सबका सहयोग मिलेगा, मान-सम्मान में वृद्धि होगी। परिवार में धार्मिक कार्य संपन्न होंगे।

वृषभ

आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। काम की भागदौड़ से अपने लिए कुछ समय निकालें, स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कोई बड़ा लेन-देन आज न करें, आर्थिक स्थिति में गिरावट महसूस करेंगे। वाद-विवाद से दूर रहें। वाणी पर संयम रखें, वाहन आदि के चलाने में सावधानी बरतें।

मिथुन

आज आप लंबी यात्रा आदि पर जा सकते हैं, स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। यात्रा आदि में सावधानी बरतें। व्यापार-व्यवसाय में कोई नया काम आज शुरू न करें, कोई बड़ी रकम उधार किसी को न दें। परिवार में अपनो से संबंध मधुर रखें।

कर्क

आज का दिन आपके लिए अच्छे अवसर लेकर आयेगा, व्यापार-व्यवसाय में आप कोई बड़ा काम शुरू कर सकते हैं। व्यापार क्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपका मिलना होगा। न्यायालय पक्ष में आपको सफलता प्राप्त होगी। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे।

सिंह

आज का दिन शानदार रहेगा, परिवार और समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी। किसी परिचित से मिलना होगा। व्यापार-व्यवसाय में कोई बड़ा निर्णय आप आज ले सकते हैं। कार्य क्षेत्र में बड़ा निवेश आप कर सकते हैं, विरोधियों से सतर्क रहें।

कन्या

आज आपका मन अशांत रहेगा, व्यापार-व्यवसाय में अपने सहयोगी पार्टनर से आप धोखा खा सकते हैं। कोई बड़ा लेन-देन आप आज व्यापार आदि में न करें, नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है। यात्रा आदि पर जाये तो वाहन आदि संभलकर चलाएं।

तुला

आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। परिवार में मांगलिक कार्य होंगे। परिवार का सहयोग मिलेगा, पत्नी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आप नया वाहन या मकान खरीद सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में आपका रुका हुआ पुराना काम आज पूरा होगा।

वृश्चिक

आज का दिन उतार चढ़ाव वाला रहेगा। वाद-विवाद से खुद को दूर रखें। कोई नया काम आज शुरू न करें। व्यवसाय-व्यापार में हानि उठानी पड़ सकती हैं। आपका मन अशांत रहेगा, स्वास्थ आज आपका बिगड़ सकता है।

धनु

आज आप कोई वाद-विवाद में न पडे़, वाणी पर संयम रखें। किसी अपने का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। वाहन आदि संभालकर कर चलाएं। आज आपका कोई काम विशेष बन सकता है। आपका कोई नया काम शुरू कर सकते हैं।

मकर

आज के दिन लम्बी यात्रा आदि पर न जाएं, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है। वाहन आदि संभालकर चलाएं। व्यापार-व्यवसाय में आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। आपका कोई विशेष काम रुक सकता है। परिवार में आपसी कलह हो सकती है।

कुंभ

आज का दिन आपके लिए ठीक रहेगा। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आप कोई बड़ा व्यवसाय आदि पार्टनरशिप में शुरू कर सकते हैं। परिवार में अपनो से मान-सम्मान प्राप्त होगा। आप किसी कार्य विशेष के लिए बाहर यात्रा आदि पर जा सकते हैं।

मीन

आज का दिन आपका अच्छा बीतने वाला है। आपको आज कोई सुखद समाचार मिलेगा, व्यापार-व्यवसाय में आपको लाभ प्राप्त होगा। कोई नया बड़ी निवेश आज आप कर सकते हैं। आपका मन प्रसन्न रहेगा, पत्नी से मतभेद खत्म होंगे।

Next Post

उत्तराखंड: आउटसोर्स होगी मेडिकल कॉलेजों की सफाई व्यवस्था (Cleaning system): डॉ. धन सिंह रावत

उत्तराखंड: आउटसोर्स होगी मेडिकल कॉलेजों की सफाई व्यवस्था (Cleaning system): डॉ. धन सिंह रावत कहा, वार्डों में एनएमसी मानकों के अनुरूप तैनात होंगे चतुर्थ श्रेणी कार्मिक उच्च शिक्षा की भांति मेडिकल शिक्षा में भी लागू होगी ई-ग्रंथालय सुविधा देहरादून/मुख्यधारा सूबे […]
IMG 20230828 WA0093

यह भी पढ़े