Chardham yatra 2023: आगामी 25 अप्रैल को प्रातः 6:20 बजे खुलेंगे श्री केदारनाथ धाम के कपाट  - Mukhyadhara

Chardham yatra 2023: आगामी 25 अप्रैल को प्रातः 6:20 बजे खुलेंगे श्री केदारनाथ धाम के कपाट 

admin
kedar 1

Chardham yatra 2023: आगामी 25 अप्रैल को प्रातः 6:20 बजे खुलेंगे श्री केदारनाथ धाम के कपाट 

रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा

वर्ष 2023 की चारधाम हेतु श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल, 2023 को प्रातः 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।

इसके साथ ही भगवान श्री केदारनाथ की चल विग्रह डोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

यह भी पढें : खबरदार! अगर आपके यहां भी पंचायतों (Panchayats) का पैसा खर्च नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई। प्रतिनिधि व अधिकारी होंगे चिन्हित

श्री केदारनाथ-बदरीनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि 20 अप्रैल, 2023 को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में सायं कालीन आरती के पश्चात् पूर्व परंपरा के अनुसार श्री भैरवनाथ की पूजा-अर्चना की जाएगी।

उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल को श्री केदारनाथ जी की उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर से प्रातः प्रस्थान कर रात्रि विश्राम हेतु विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी।

इसके बाद 22 अप्रैल को रात्रि विश्राम हेतु फाटा पहुंचेगी। 23 अप्रैल को रात्रि विश्राम हेतु गौरीमाई मंदिर मंदिर गौरीकुंड तथा 24 अप्रैल को रात्रि विश्राम हेतु केदारनाथ धाम पहुंचेगी।

यह भी पढें : दु:खद (Two friends killed in forest fire): उत्तराखंड में जंगल की आग ने ली दो दोस्तों की जान, दिल्ली से शादी में शामिल होने आए थे पौड़ी गढ़वाल

उन्होंने बताया कि अगले दिन 25 अप्रैल, 2023 को प्रातः 6ः20 बजे वैदिक मंत्रोचारणों के साथ श्री केदारनाथ मंदिर तीर्थ यात्रियों व आम श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए जाएंगे।

Next Post

अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में करियर प्लेसमेंट ड्राइव (career placement drive) आयोजित, यहां मिलेगी नौकरी

अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में करियर प्लेसमेंट ड्राइव (career placement drive) आयोजित, यहां मिलेगी नौकरी अगस्त्यमुनि/मुख्यधारा अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अगस्त्यमुनि, गढ़वाल, उत्तराखंड के कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 11 से 12 अप्रैल 2023 को कैरियर प्लेसमेंट ड्राइव का […]
agm 1 1

यह भी पढ़े