Header banner

दु:खद हादसा : रुड़की (Roorkee) में ईंट के भट्टे की दीवार गिरने से 5 मजदूरों की मौत, आठ घायल, ईंटों की भराई के दौरान हुआ हादसा

admin
r 1 21

दु:खद हादसा : रुड़की (Roorkee) में ईंट के भट्टे की दीवार गिरने से 5 मजदूरों की मौत, आठ घायल, ईंटों की भराई के दौरान हुआ हादसा

रुड़की/मुख्यधारा

उत्तराखंड के रुड़की में मंगलवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ। रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव में एक ईंट के भट्टे की कच्ची दीवार गिरने से 5 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि आठ घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लहबोली गांव में सवानी ब्रिक फील्ड है। यहां पर करीब सौ से अधिक श्रमिक काम कर रहे थे। इस समय भट्टे पर कच्ची ईंटों की भराई का काम चल रहा है। घोड़ा बुग्गी से श्रमिक ईंटों को भट्ठे के अंदर ले जाकर उनकी दीवार बना रहे थे। इसी बीच कच्ची ईंटों की दीवार भरभराकर गिर गई। जिससे बड़ी संख्या में श्रमिक ईंटों के नीचे दब गए।

यह भी पढें : मूल निवास प्रमाण पत्र (original residence certificate) पर सरकार का बड़ा फैसला

मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अब तक पांच शव बाहर निकाले जा चुके हैं। जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन मजदूर लहबोली गांव, एक मजदूर मुजफ्फरनगर और अन्य स्थानीय गांव के थे।

हादसे की जानकारी मिलने पर लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद, एसपी देहात समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

यह भी पढें : जम्मू कश्मीर में सर्वोच्च बलिदान देने वाले कोटद्वार निवासी राइफलमैन गौतम कुमार व चमोली के वीरेन्द्र सिंह के पार्थिव शरीर पर सीएम धामी (CM Dhami) ने किया पुष्पचक्र अर्पित

Next Post

वाजपेयी (Vajpayee) हैं हमारे वैचारिक आधार के विराट पुरुष, जिनकी विपक्ष में भी रही स्वीकार्यता : रेखा आर्या

वाजपेयी (Vajpayee) हैं हमारे वैचारिक आधार के विराट पुरुष, जिनकी विपक्ष में भी रही स्वीकार्यता : रेखा आर्या आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के बताए कदमो पर चलकर हम सभी भाजपा विचार को […]
m 1 19

यह भी पढ़े