कांग्रेस ने दिखाए तीखे तेवर, विधायक पर हमले के विरोध में फूंकेगी भाजपा सरकार के पुतले - Mukhyadhara

कांग्रेस ने दिखाए तीखे तेवर, विधायक पर हमले के विरोध में फूंकेगी भाजपा सरकार के पुतले

admin
pritam manoj

कांग्रेस ने दिखाए तीखे तेवर, विधायक पर हमले के विरोध में फूंकेगी भाजपा सरकार के पुतले

देहरादून। केदारनाथ से कांग्रेस विधायक मनोज रावत पर हुए जानलेवा हमले की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
प्रीतम सिंह ने केदारनाथ विधायक मनोज रावत पर हुए जानलेवा हमले तथा पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश को राज्य की ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था का जीता-जागता उदाहरण बताते हुए कहा कि भयमुक्त सरकार के अपने वायदे पर अमल करने में भाजपा सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। भाजपा सरकार के शासनकाल में राज्य की कानून व्यवस्थ्ंाा पूर्ण रूप से चरमरा गई है।
भाजपा शासन में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं। राज्य में अपराधी निरकुंश होकर अपराध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब एक विधायक पर सरेआम इस प्रकार का जानलेवा हमला हो रहा है तो आम जनता का क्या होगा?
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि शराब माफिया द्वारा एक जनप्रतिनिधि पर किये गये जानलेवा हमले ने राज्य में कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। भाजपा सरकार द्वारा सत्ता में आते ही शराब माफिया के साथ गठजोड़ कर देवभूमि उत्तराखण्ड में घर-घर शराब पहुंचाने का काम किया है। राज्य सरकार की आबकारी नीति पूर्ण रूप से शराब माफिया को संरक्षण देने, शराब की तस्करी को बढ़ावा देने वाली है।
प्रदेशभर में अवैध शराब का गोरखधंधा फल-फूल रहा है। पिछले दिनों देहरादून में हुए जहरीली शराब प्रकरण में भाजपा नेताओं व विभागीय अधिकारियों की संलिप्तता प्रमाणित हो चुकी है। राज्य में अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है। भाजपा शासन में राज्य की जनता में भय का वातावरण व्याप्त है तथा आम आदमी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है।
प्रीतम सिंह ने कहा कि केदारनाथ विधायक मनोज रावत पर हुए जानलेवा हमले तथा राज्य की ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस 9 नवम्बर शनिवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में भाजपा सरकार का पुतला दहन करेगी। साथ ही उन्होंने सरकार से विधायक मनोज रावत पर हमला करने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है।
बताते चलें कि विधायक मनोज रावत जब अपने क्षेत्र के बाड़व इंटर कालेज के एक कार्यक्रम में शरीक होने गए थे तो उस दौरान कुछ लोगोंं ने उन पर अचानक पेट्रोल उछालकर उन्हें जलाने की कोशिश की थी। हालांकि उनके सुरक्षाकर्मी ने किसी तरह बीचबचाव कर उन्हें सुरक्षित बचा लिया था। हमलावर को दबोच लिया गया है।

Next Post

दून पुलिस ने किया एटीएम चोरी का खुलासा

दून पुलिस ने किया एटीएम चोरी का खुलासा अंतरराज्जीय एटीएम कटिंग गैंग के दो सदस्य नगदी व घटना में प्रयुक्त कार के साथ गिरफ्तार दून पुलिस को एटीएम काटकर उसमें से रुपए चुराने वाले दो अभियुक्तों को दबोचने में सफलता […]
FB IMG 1573226165121

यह भी पढ़े