Header banner

चमोली जनपद से आई दुखद खबर: आवासीय भवन (Residential Building) टूटने से 7 लोग दबे। 2 लोगों की मौत, पांच घायल अस्पताल में भर्ती

admin
c 1 4

चमोली जनपद से आई दुखद खबर: आवासीय भवन (Residential Building) टूटने से 7 लोग दबे। 2 लोगों की मौत, पांच घायल अस्पताल में भर्ती

चमोली/मुख्यधारा

चमोली जनपद से दुखद खबर सामने आ रही है, जहां गत दिवस एक आवासीय भवन के भरभराकर टूट जाने से वहां 7 लोग मलबे में दब गए। इस घटना के बाद बचाव कर्मियों ने 5 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो लोगों की मौत हो गई।

 

जानकारी के अनुसार जोशीमठ ब्लाक के हेलंग कस्बे में 15 अगस्त की देर शाम को एक आवासीय भवन टूटने से 07 लोग मलबे में दब गए थे।

c 2 1

इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए। रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी 07 लोगों को मलबे से निकाला गया। जिसमें से 05 लोगों को सीएचसी जोशीमठ में भर्ती किया गया है, जबकि 02 लोग मृत घोषित किए गए है।

यह भी पढें : …जब उत्तराखंड रोडवेज की बस (Uttarakhand Roadways Bus) इस मार्ग पर सड़क से बाहर निकल कर हवा में लटकी! जानिए फिर क्या हुआ!

अस्पताल में भर्ती 02 गंभीर घायलों को बुधवार को सुबह हेली एंबुलेंस से हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि तीन अन्य घायलों का सीएचसी जोशीमठ में उपचार चल रहा है।

c 3 1

वहीं बद्रीनाथ में बीमार एक मजदूर को भी इसी हेली एंबुलेंस हायर सेंटर भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार, दिनांक 15.08.2023 को समय सायं करीब 8.00 बजे चौकी हेलंग में सूचना दी कि हेलंग बाजार में विष्णुगाड़ क्रेशर के समीप बना दो मंजिला भवन ढह गया है। उक्त भवन में कुछ स्थानीय व कुछ नेपाली मूल के व्यक्ति रह रहें थे। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ मय एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व पुलिस फोर्स के साथ रेस्क्यू शुरू किया गया। मौके पर पहुँचकर पुलिस द्वारा स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से 04 घायलों को बाहर निकालकर कर 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ भेजा गया। कड़ी मशक्कत के बाद रात्रि 2ः30 बजे 02 गम्भीर रुप से घायल व्यक्तियों व 01 मृतक व्यक्ति को क्षतिग्रस्त भवन से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वा0 केन्द्र जोशीमठ लाया गया। भवन में कुल 07 व्यक्ति थे। जिनमें 02 महिलाएं व 05 पुरुष शामिल है।

नाम पता मृतक
1- अनमोल पुत्र टीकाराम भंडारी उम्र 19 वर्ष निवासी नेपाल
2- प्रिन्स पुत्र टीका राम भंडारी निवासी उम्र 21 वर्ष निवासी नेपाल
(आज प्रात उपचार के दौरान मृत्यु हुयी है)

गम्भीर घायल- जिनको एयर लिफ्ट किया गया
1- भरत सिंह नेगी पुत्र किशन सिंह नेगी ग्राम पिलखी भेंटा थाना जोशीमठ उम्र 46 वर्ष (रेफर)
2- मनीष पंवार पुत्र राजेन्द्र सिंह पंवार निवासी पल्ला जखोली थाना जोशीमठ उम्र 27 वर्ष (रेफर)

घायल व्यक्तियों के नाम/पता-
1- हुकुम बहादुर पुत्र गौरी बहादुर निवासी पीयू नेपाल उम्र-55 वर्ष।
2- अमीता देवी पत्नी हुकुम बहादुर निवासी पीयू नेपाल उम्र-50 वर्ष।
3- सुमित्रा देवी पत्नी खड़का बहादुर निवासी धनगढ़ी नेपाल उम्र-45 वर्ष।

यह भी पढें : अच्छी खबर: उत्तराखंड के शिक्षकों (teachers of uttarakhand) की ये वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी, पढें ये खबर

Next Post

कृतज्ञ राष्ट्र ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) को किया याद

कृतज्ञ राष्ट्र ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) को किया याद डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला भारत रत्न व देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के व्यक्तित्व को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता। एक ऐसा राजनेता […]
a 1 1

यह भी पढ़े