Weather red Alert in Uttarakhand: शुक्रवार 13 सितंबर को प्रदेशभर के सभी जिलों में स्कूलों व आंगनबाड़ी केद्रों में रहेगा अवकाश

admin
  • Weather red Alert in Uttarakhand: शुक्रवार 13 सितंबर को प्रदेशभर के सभी जिलों में स्कूलों व आंगनबाड़ी केद्रों में अवकाश

देहरादून/मुख्यधारा

Weather red Alert in Uttarakhand: शुक्रवार 13 सितंबर के लिए राज्य मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा के रेड अलर्ट के बाद प्रदेशभर के सभी जिलों में देहरादून, हरिद्वार, चंपावत, उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, बागेश्वर, ऊधमसिंहनगर, अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल व पिथौरागढ़ जिले में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में संबंधित जिलाधिकारियों द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट / अध्यक्ष जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण देहरादून सविन बंसल द्वारा जारी आदेश के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून एवं एन०डी०एम०ए० के सचेत National Disaster Alert Portal द्वारा दिनांक 12 सितम्बर, 2024 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 13 सितम्बर, 2024 को जनपद देहरादून में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत सवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 13.09.2024 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।

अतः जनपद के समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र दिनांक 13.09.2024 को बन्द रहेंगे।

देहरादून, हरिद्वार, चंपावत, उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, बागेश्वर, ऊधमसिंहनगर, अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल व पिथौरागढ़ जिले में भी शुक्रवार 13 सितंबर को स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। इन जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।

पढें आदेश 

FB IMG 1726200320341

Screenshot 20240913 000810 OneDrive Screenshot 20240912 221034 Facebook Screenshot 20240912 221025 Facebook Screenshot 20240912 221015 Facebook Screenshot 20240912 221001 Facebook FB IMG 1726199182494

  • IMG 20240912 WA0038 IMG 20240912 WA0027
  • Screenshot 20240912 182558 OneDrive
  • Screenshot 20240912 212957 Gallery
  • Screenshot 20240912 212919 OneDrive
  • Screenshot 20240912 203612 Samsung Notes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पहाड़ का जनजीवन : जान हथेली पर रखकर सुपिन नदी (Supin river) पार करने को मजबूर मोरी ब्लाक के लिवाड़ी के ग्रामीण

पहाड़ का जनजीवन : जान हथेली पर रखकर सुपिन नदी (Supin river) पार करने को मजबूर मोरी ब्लाक के लिवाड़ी के ग्रामीण नीरज उत्तराखंडी/मोरी मोरी ब्लाक के गोविन्द वन्य जीव विहार के अंतर्गत सीमांत गांव लिवाड़ी के ग्रामीण जान हथेली […]
Screenshot 20240912 213307 Samsung Internet

यह भी पढ़े