government_banner_ad दहशत: गुलदार के भय से (Guldar's terror) पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल व कल्जीखाल ब्लॉक के इन स्कूलों में 25-26 सितम्बर को अवकाश घोषित  - Mukhyadhara

दहशत: गुलदार के भय से (Guldar’s terror) पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल व कल्जीखाल ब्लॉक के इन स्कूलों में 25-26 सितम्बर को अवकाश घोषित 

admin
Screenshot 20240925 084751 Gallery
  • दहशत: गुलदार के भय (Guldar’s terror) से पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल व कल्जीखाल ब्लॉक के इन स्कूलों में 25-26 सितम्बर को अवकाश घोषित 
पौड़ी गढ़वाल/मुख्यधारा
गुलदार के भय (Guldar’s terror) से स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल एवं कल्जीखाल ब्लॉक के कुछ स्कूलों में 25 एवं 26 सितम्बर दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान द्वारा आदेश जारी किया गया है।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार खण्ड शिक्षा अधिकारी, द्वारीखाल द्वारा प्रेषित अपने पत्र संख्या-476/छात्र सुरक्षा/2024-25 दिनांक 24 सितम्बर, 2024 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि दिनांक 21 सितम्बर, 2024 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर के छात्र पर गुलदार/तेदुंआ द्वारा हमला किया गया तथा विद्यालय परिसर के अत्यन्त समीप गुलदार/तेंदुए की लगातार गतिविधि दिखाई दे रही है।
इसके अलावा उपजिलाधिकारी, (बा०) पौड़ी द्वारा प्रेषित अपने पत्र संख्या-298 / र0का0 / 2024-25 दिनांक 24 सितम्बर, 2024 एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी, कल्जीखाल के पत्र संख्या-605/छात्र सुरक्षा / 2024-25 दिनांक 23.09.2024 के माध्यम से उपरोक्त मामले से अवगत कराया गया।
जिसके फलस्वरूप ठांगर के नजदीक पौड़ी क्षेत्रान्तर्गत के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में गुलदार/तेदुआ का भय बना हुआ है।
उपजिलाधिकारी जाखणीखाल एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल के द्वारा विद्यालय आने जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्र के विद्यालयों रा०इ०कॉ० किनसूर, रा०इ०कॉ० कैण्डुल ठांगर, रा०प्रा०वि० कैण्डुल, रा०प्रा०वि० ठांगर, रा०प्रा०वि० डलगवाडी, रा०प्रा०वि० नेरूल, रा०प्रा०वि० बागी, रा०प्रा०वि० हथनूड, रा०उ०प्रा०वि० हथनूड, रा०प्रा०वि० पोगठा में दो दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने हेतु अनुरोध किया गया है।
 वन क्षेत्राधिकारी, लैन्सडौन रेंज, लैन्सडौन के द्वारा प्रेषित अपने पत्र संख्या-183/6-3 दिनांक 24 सितम्बर, 2024 के द्वारा अवगत कराया गया है कि वन कर्मियों द्वारा उक्त क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है तथा वन कर्मियों द्वारा ग्रामवासियों को लगातार गुलदार से सुरक्षा हेतु दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु अपील की जा रही है।
अतः उपजिलाधिकारी जाखणीखाल एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल के द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में विकास खण्ड द्वारीखाल के विद्यालयों रा०३० कॉ० किनसूर, रा०इ० कॉ० कैण्डुल ठांगर, रा०प्रा०वि० कैण्डुल, रा०प्रा०वि० ठांगर, रा०प्रा०वि० डलगवाडी, रा०प्रा०वि० नेरूल, रा०प्रा०वि० बागी, रा०प्रा०वि० हथनूड, रा०उ०प्रा०वि० हथनूड, रा०प्रा०वि० पोगठा एवं उक्त क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 25.09.2024 तथा 26.09.2024 को दो दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है।
इसके अलावा रा०उ०मा०वि० मरोडा बाडियूं, रा०प्रा०वि० मरोडा एवं रा०प्रा०वि० चोपडा के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 25.09.2024 तथा 26.09.2024 को दो दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने हेतु अनुरोध किया गया है।
अतः उपजिलाधिकारी (बा०) पौड़ी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी कल्जीखाल के द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में रा०उ०मा०वि० मरोडा बाडियूं, रा०प्रा०वि० मरोड़ा एवं रा०प्रा०वि० चोपड़ा के विद्यालयों में एवं उक्त क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 25.09. 2024 तथा 26.09.2024 को दो दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है।
Screenshot 20240925 082014 OneDrive Screenshot 20240925 082133 OneDrive

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, मासिक विद्युत उपभोग 100 यूनिट तक विद्युत दरों में 50 प्रतिशत सब्सिडी

उत्तराखंड के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, मासिक विद्युत उपभोग 100 यूनिट तक विद्युत दरों में 50 प्रतिशत सब्सिडी सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के 10 दिन के भीतर शासनादेश जारी देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिनांक […]
v 1 1

यह भी पढ़े