- पाँचवें राज्य ओलंपिक खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में पौड़ी गढ़वाल के आदर्श भट्ट ,(Adarsh Bhatt) के नाम रहे दो कांस्य पदक
देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड में चल रहे पाँचवें राज्य ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में राज्यभर के विभिन्न ज़िलों से पहुँचे खिलाड़ी पूरे दमख़म के साथ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
उत्तराखंड ओलंपिंक संघ द्वारा जहां हल्द्वानी नैनीताल व रुद्रपुर में अन्य राज्य ओलंपिक खेलों का आयोजन करवाया गया, वहीं उत्तराखंड ओलंपिक संघ द्वारा निशानेबाज़ी प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून पौंधा स्थित जसपाल राणा शूटिंग रेंज पर करवाया गया, जहां राज्य भर के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज़ खिलाड़ियों ने पुरे दमख़म के साथ अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
पौड़ी गढ़वाल यमकेश्वर विकासखंड के बूंगा निवासी हाल निवास श्यामपुर ऋषिकेष के एनडीएस स्कूल के 11वीं कक्षा के युवा निशानेबाज़ आदर्श भट्ट (Adarsh Bhatt) ने एक बार फिर अपने अचूक निशाने से पाँचवें राज्य ओलंपिक खेलों के 10 मीटर निशानेबाज़ी में अपने से सीनियर वर्ग की दो अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में बहुत ही काँटे के मुक़ाबले में दो कांस्य पदक अपने नाम कर अपने गृह जनपद पौड़ी व यमकेश्वर को एक बार फिर गौरवान्वित किया।
आदर्श भट्ट ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच गुरुजन व माता पिता को देते हुये बताया कि इस महीने अभी उसको लगातार बड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेना है, जिसके लिए वह सीबीएसई नार्थ जोन निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में भाग लेने आज रात ही दिल्ली निकल रहे हैं, जहां उसे अपना एक और मैच खेलना है और भविष्य में देश के लिये ओलंपिक पदक जीतना उसका सपना है।
उत्तराखंड राईफल एसोसियेशन के अध्यक्ष पूर्व खेल मंत्री उत्तराखंड नारायण सिंह राणा व महासचिव सुभाष राणा ने सभी पदक विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया।