government_banner_ad कल्जीखाल : ग्राम देवल में द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा ने भोलेनाथ मन्दिर में पूजन कर लिया आशीर्वाद - Mukhyadhara

कल्जीखाल : ग्राम देवल में द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा ने भोलेनाथ मन्दिर में पूजन कर लिया आशीर्वाद

admin
m

कल्जीखाल : ग्राम देवल में द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा ने भोलेनाथ मन्दिर में पूजन कर लिया आशीर्वाद

कल्जीखाल/मुख्यधारा

आज विकास खण्ड कल्जीखाल के ग्राम देवल में शिव मन्दिर जीर्णोधार के तीन दिवसीय पूजन कार्यक्रम में प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने पूजा अर्चना कर भोलेनाथ का आर्शीवाद प्राप्त किया। ग्राम देवल पहुॅचने पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों, ग्रामवासियों, महिला मंगल दलों, ने प्रमुख महेन्द्र सिह राणा का फूल मालाओं एवं बाद्य यंत्रों से हार्दिक स्वागत किया।

m 1 5

कल्जीखाल ब्लाॅक के मनियारस्यूं पटटी के कुंडगढ घाटी के क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रावत एवं ग्राम सभा देवल के वासियों द्वारा तीन दिवसीय मन्दिर जीर्णोधार पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज कार्यक्रम के अन्तिम दिन भण्डारे का आयोजन भी किया गया।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : केदारनाथ सीट पर उपचुनाव को इस दिन होगा मतदान

कार्यक्रम में प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा ने सभी ग्रामवासियों, आगन्तुकों का अभिवादन किया कि आप लोगों ने मुझें शिव पूजन कार्यक्रम में आमंत्रित किया है भोलेनाथ सब पर कृृपा करते है। हमें अपने देवी देवताओं का पूजन एवं आवाहन अवश्य करना चाहिए, जिससे आगे हमारी पीढी भी इसका अनुकरण करें, तथा हमारी संस्कृति एवं रीति रिवाज बने रहें। भोलेनाथ सभी पर अपनी कृपा बनाये रखें, मै भोलेनाथ से सभी की सुख शान्ति एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना करता हूॅ।

इस अवसर पर कनिष्ठ उपप्रमख अर्जुन पटवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रावत, प्रधान ग्राम पंचायत देवल किरन रावत, उपेन्द्र रावत, ध्यानपाल रावत, रोशन सिह रावत, गिरीशचन्द्र सिह रावत, चन्द्रमोहन रावत, मनमोहन सिह रावत, राजू नैथानी, प्रीतम सिह रावत, महिपाल सिह, उमाशंकर रावत अध्यक्ष महिला मंगल दल, आदि बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Spitting in food items: खाद्य पदार्थों में थूकने की घटनाओं के विरुद्ध मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देश पर सख्त कार्यवाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रीसर्च की गुणवत्ता पर ध्यान दें शोधार्थी : डॉ रावत

रीसर्च की गुणवत्ता पर ध्यान दें शोधार्थी : डॉ रावत विकास का आधार है गुणवत्तापूर्ण शोध  देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में साइंटिफिक राइटिंग कार्यशाला का समापन  विश्वविद्यालय और यूसर्क के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर देहरादून/मुख्यधारा देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में रीसर्च की […]
d 1 53

यह भी पढ़े