Header banner

स्वतंत्रता दिवस पर भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में ध्वजारोहण करेंगे सीएम

admin
tsr

चमोली। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत इस बार गैरसैंण भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में ध्वजारोहण करेंगे।
अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री 15 अगस्त को प्रात: 11 बजे हैलीकाप्टर द्वारा देहरादून से प्रस्थान कर 11:45 बजे भराड़ीसैंण हैलीपैड पहुंचेंगे। यहॉ से कार द्वारा भराड़ीसैंण विधानसभा भवन पहुंच कर 11:50 बजे विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण करेंगे। वह दो दिवसीय चमोली जनपद के भ्रमण पर रहेंगे।
इस अवसर पर वह विधानसभा भराड़ीसैंण में विभिन्न विभागीय योजनाओं का शिलान्यास/लोकापर्ण भी करेंगे। इसके अलावा पौधारोपण एवं सम्मान कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद वह भराड़ीसैंण स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करेंगे। अगले दिन 16 अगस्त को वह भराड़ीसैंण से सारकोट गांव पहुंचेंगे और सारकोट छानी-कोदियाबगड़-दूधातोली ट्रैक से होते हुए पेशावर कांड के नायक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की समाधि स्थल पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। जिसके बाद वह पिथौरागढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे।

Next Post

Corona अपडेट उत्तराखंड : आज 313 नए मरीज। 13840 रिपोर्ट पैंडिंग

देहरादून। प्रदेश में आज 313 नई कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं इसके अलावा 24 घंटों के अंतराल में 4 और मरीजों की मौत हुई है। इस प्रकार अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3924 पहुंच गई है। आज शाम […]
20200807 202610

यह भी पढ़े