Header banner

निकाय चुनाव : उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तारीखों का किया एलान, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया शेड्यूल, आचार संहिता लागू

admin
u 1 11

निकाय चुनाव : उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तारीखों का किया एलान, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया शेड्यूल, आचार संहिता लागू

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड में आखिरकार निकाय चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। पिछले काफी समय से निकाय चुनाव में अंतिम आरक्षण सूची को लेकर काम चल रहा था। उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार शाम को नगर निकाय चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसी के साथ आचार संहिता भी लागू हो गई है।

निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को मतदान होगा, जबकि 25 जनवरी को मतगणना होगी। 27 दिसंबर को नामांकन के साथ निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने आयोग के सभागार में पत्रकारों से बातचीत में निकाय चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। इसके साथ ही राज्य के जिन 100 नगर निकायों में चुनाव होने हैं वहां आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इससे पहले शासन ने निकाय चुनाव की समय सारिणी जारी की थी।

यह भी पढ़ें : दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

उत्तराखंड में इस समय 112 निकाय है, जिनमें से 16 नगर निगम, 31 नगर पालिका परिषद और 53 नगर पंचायत शामिल हैं। अनंतिम अधिसूचना पर आपत्तियां दर्ज करने का मौका मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग अपनी आपत्तियां लेकर सामने आए। इनमें से अधिकांश आपत्तियां आरक्षण से संबंधित थीं।

कई स्थानों पर उम्मीदवारों और स्थानीय जनता ने आरक्षण प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए। शहरी विकास विभाग ने इन आपत्तियों की सुनवाई करते हुए देर रात तक काम जारी रखा। चुनाव आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जाए।

प्रदेश के राजनीतिक दल और उम्मीदवार अब चुनाव कार्यक्रम का इंतजार कर रहे हैं। अधिसूचना जारी होने के बाद सभी दल अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे और चुनाव प्रचार शुरू करेंगे।

यह भी पढ़ें : ब्लॉक प्रमुख प्रशासक संगठन के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर महेंद्र राणा का द्वारीखाल ब्लॉक में हुआ जोरदार स्वागत

राज्य में नगर निकाय चुनावों को लेकर जनता के बीच उत्सुकता है, क्योंकि यह स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों को दिशा देने का माध्यम है।

u 1 9

 

u 2

u 3

u 4

u 5

यह भी पढ़ें : ग्राफिक एरा में डिपार्टमेण्ट एकेडमिक एक्सटेंशन काउंसिल की बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भू कानून पर भाजपा खुद से प्रस्तुत करें उदाहरण: रीजनल पार्टी

भू कानून पर भाजपा खुद से प्रस्तुत करें उदाहरण: रीजनल पार्टी देहरादून/मुख्यधारा राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को नसीहत देते हुए कहा कि पहले भाजपा अपनी अवैध जमीन को सरकार में निहित करें, तब भू कानून पर प्रवचन […]
d 1 43

यह भी पढ़े