गवर्नर नियुक्त : केंद्र सरकार ने बिहार समेत पांच राज्यों के राज्यपाल बदले, ओडिशा के गवर्नर रघुवर दास का इस्तीफा मंजूर

admin
b 1 8

गवर्नर नियुक्त : केंद्र सरकार ने बिहार समेत पांच राज्यों के राज्यपाल बदले, ओडिशा के गवर्नर रघुवर दास का इस्तीफा मंजूर

मुख्यधारा डेस्क

केंद्र सरकार ने मंगलवार रात अचानक पांच राज्यों के राज्यपाल बदल दिए। बिहार, ओडिशा, मिजोरम, केरल, मणिपुर के राज्यपालों को बदल दिया गया है। केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर, पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह को मिजोरम और डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का गवर्नर बनाया है। ओडिशा के गवर्नर रघुवर दास का इस्तीफा दिया मंजूर कर लिया गया है। केरल के मौजूदा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का और बिहार के मौजूदा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को केरल भेजा गया है। राष्ट्रपति मूर्मु की ओर से राज्यपालों की नियुक्ति कर दी गई है।

वहीं, एक साल भीतर विधानसभा चुनावों को देखते हुए आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल बनाए जाने को भी अहम माना जा रहा है। खान कट्टरपंथी इस्लाम के घोर विरोधी रहे हैं और मुस्लिमों के मुख्यधारा में लौटने के समर्थक रहे हैं। पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब मणिपुर हिंसा की आग में झुलस रहा है।

यह भी पढ़ें : Weather : जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी जारी, क्रिसमस और नया साल मनाने के लिए पहुंचे सैलानी

मई 2023 में शुरू हुई जातीय हिंसा में 237 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला को लंबा प्रशासनिक अनुभव है। सर्विस के दौरान केंद्र सरकार ने 4 बार उनका सेवा विस्तार किया था। जुलाई में अनुसुइया उइके को हटाने के बाद लक्ष्मण आचार्य को मणिपुर के गवर्नर का प्रभार दिया गया था। वहीं भारतीय सेना के पूर्व अध्यक्ष जनरल वीके सिंह को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। बता दें कि जनरल वीके सिंह इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। हालांकि, साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्हें चुनाव मैदान में नहीं उतारा गया था।

लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद जनरल वीके सिंह को मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया है। राष्ट्रपति द्वारा ओडिशा के राज्यपाल रघुवरदास का इस्तीफा स्वीकार किए जाने को उनके झारखंड में सक्रिय राजनीति में लौटने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवरदास को पिछली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद ओडिशा का राज्यपाल बनाया गया था। लेकिन पिछले महीने विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के बाद उनके फिर से सक्रिय राजनीति में लौटने के कयास लगाए जा रहे थे।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 25वें वर्ष में प्रवेश, मंत्री गणेश जोशी ने किया ₹37 करोड़ के विभिन्न मोटर मार्गो का शिलान्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. तनुज भाटिया इण्डियाज़ बैस्ट डाॅक्टर्स अवार्ड से सम्मानित

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. तनुज भाटिया इण्डियाज़ बैस्ट डाॅक्टर्स अवार्ड से सम्मानित अक्यूट हार्ट अटैक में एविस प्रोटोकाल के सिद्धांत का अनुपालन कर बचाया 150 मरीजों का जीवन श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में इन 150 एक्यूट […]
i 1 3

यह भी पढ़े