अब ये उम्मीद भी खत्म : ट्रेन टिकट में वरिष्ठ नागरिकों (Senior citizen) को मिलने वाली छूट पर रेल मंत्री की दो टूक, नहीं मिलेगी रियायत - Mukhyadhara

अब ये उम्मीद भी खत्म : ट्रेन टिकट में वरिष्ठ नागरिकों (Senior citizen) को मिलने वाली छूट पर रेल मंत्री की दो टूक, नहीं मिलेगी रियायत

admin
IMG 20220721 WA0007

शंभू नाथ गौतम

ट्रेन टिकट में वरिष्ठ नागरिकों (Senior citizen) को मिलने वाली छूट को लेकर काफी समय से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। कुछ महीने पहले ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों को किराए में मिलने वाली रियायत को खत्म करने का केंद्र सरकार की ओर से एलान किया था। बावजूद इसके देश के सीनियर सिटीजन उम्मीद बनाए हुए थे कि सरकार कुछ न कुछ रियायत दे सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। लेकिन इस बार भी सरकार ने कोई खास रुचि नहीं दिखाई।

संसद में रेल मंत्री द्वारा दिए गए जवाब ने सरकार का इरादा साफ तौर पर बता दिया है अब वरिष्ठ नागरिकों (Senior citizen) को रियायत नहीं मिलेगी। संसद के मानसून सत्र में रेल मंत्री ने दो टूक कह दिया कि अब सीनियर सिटीजन को ट्रेन टिकट पर मिलने वाली 50 प्रतिशत छूट नहीं दी जाएगी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में कहा कि किराये में छूट देने से सरकार के खजाने पर भारी बोझ पड़ता है। इसलिए इसे बहाल करने की कोई योजना नहीं है। कोरोना की वजह से जब ट्रेनें बंद की गई थीं, तब ये छूट भी खत्म कर दी गई थी। 2019-20 में किराये में छूट से रेलवे पर 1667 करोड़ रुपए का बोझ आया था।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज संसद में एक लिखित जवाब में बताया कि सीनियर सिटीजंस (Senior citizen) को किराए में छूट देने से सरकार के खजाने पर भारी बोझ पड़ता है। इसलिए इसे बहाल करने की कोई योजना नहीं है। केवल स्पेशल कैटगरी वाले लोगों को किराए में छूट की सुविधा दोबारा शुरू की गई है। इनमें चार श्रेणी के दिव्यांग, 11 कैटगरी के मरीज और और छात्र शामिल हैं। सीनियर सिटीजंस और खिलाड़ियों के साथ-साथ बाकी कैटगरी के यात्रियों के लिए यह सुविधा बहाल नहीं की गई है।

रेलवे ने खिलाड़ी, ट्रांसजेंडर, युद्ध शहीद विधवा, सीनियर सिटीजन (Senior citizen) सहित 12 श्रेणियों के रियायती किराए को सिर्फ तीन श्रेणियों तक सीमित कर दिया।

बता दें कि देश के वरिष्‍ठ नागरिकों को ट्रेन के किराए में 50 से 55 फीसदी की छूट मिलती थी, जो कि 2 साल से बंद है। लिहाजा सभी वरिष्‍ठ नागरिक (Senior citizen) रेल किराए में बिना किसी छूट के यात्रा करने के लिए मजबूर हैं।

रेलवे ने यह सुविधा मार्च 2020 में कोरोना महामारी के कारण किए गए लॉकडाउन के दौरान स्थगित कर दी थी। तब से ही यह योजना बंद है। अब केंद्र सरकार की ओर से मना करने के बाद देश के सीनियर सिटीजन आम यात्रियों की तरह ही टिकट लेकर ट्रेन में सफर करना होगा।

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग (Rishikesh bus accident) : ऋषिकेश में बस पलटी, 24 यात्री गंभीर घायल

 

ब्रेकिंग: बाहरी राज्यों से आकर Uttarakhand में रहने वालों के लिए महत्वपूर्ण खबर। अब अपने मूल स्थान वाले थाने से लाना होगा ये दस्तावेज

 

यह भी पढें: गजब : …जब वृद्ध मां-बाप को डोली में बिठाकर कांवड़ लेने पहुंच गया ये श्रवण कुमार (Shrawan kumar)! इस अद्भुत नजारे पर टिकीं हर किसी की निगाहें

Next Post

वोटों की गिनती जारी : कुछ देर में नए राष्ट्रपति (Rashtrapati) का ऐलान, महामहिम के स्वागत में भाजपा निकालेगी विजयी जुलूस

मुख्यधारा आज भाजपा खुश है। भाजपा के खुश होने के दो कारण हैं। ‌पहला एनडीए की राष्ट्रपति (Rashtrapati) पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू की जीत तय मानी जा रही है। दूसरा, राष्ट्रपति चुनाव परिणाम के बाद आज भाजपा विजय जुलूस […]
IMG 20220721 WA0013

यह भी पढ़े