ऋषिकेश: सुणि ल्यावा हे उत्तराखंडियों, एकजुट-मुकमुठ हो जावा, गीत से नरेंद्र सिंह नेगी ने की मास्टरजी को समर्थन देने की अपील, हजारों की भीड़ देख विपक्षियों में खलबली
ऋषिकेश: सुणि ल्यावा हे उत्तराखंडियों, एकजुट-मुकमुठ हो जावा, गीत से नरेंद्र सिंह नेगी ने की मास्टरजी को समर्थन देने की अपील, हजारों की भीड़ देख विपक्षियों में खलबली
ऋषिकेश/मुख्यधारा
ऋषिकेश के आइडीपीएल ग्राउंड में आज अपराहन जैसे ही गढऱत्न नरेंद्र सिंह नेगी की टीम पहुंची, हजारों की तादाद में उनको सुनने पहुंचे लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
उन्होंने अपने सुंदर गीत धर्मधाद छौं लगाणु सुणि ल्यावा, सुणि ल्यावा हे उत्तराखंडियों, एकजुट-मुकमुठ हो जावा, जागि जावा, से जनता के प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी को समर्थन देने के लिए सभी उत्तराखंडियों को एकजुट होने का आह्वान किया। कार्यक्रम की सफलता को देख विपक्षियों के दल में खलबली दिखाई दे रही है।
आखिरकार आज दोपहर बाद ऋषिकेश की जनता का वो सपना साकार हो ही गया, जिसका वे कई दिनों से इंतजार कर रहे थे। अपने सुप्रसिद्ध लोक गायक को सुनने के लिए लोग पूर्वाहन से ही आईडीपीएल ग्राउंड पहुंचने शुरू हो गए थे। धीरे-धीरे लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ और देखते ही देखते पूरा ग्राउंड खचाखच भर गया।
टीम मास्टर ने सभी तैयारियां पूरी की हुई थी। मंच पर लगा बैनर, जिसमें लिखा था उत्तराखंडी संस्कृति के ध्वजवाहक, गढऱत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी, के जनचेतना और उत्तराखंडी संस्कृति के गीतों की सुरमाला, धर्मधाद और ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में जनता के मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी की जनसभा, सभी का ध्यान खासा आकर्षित कर रहा था।
नगर निगम ऋषिकेश में जनता के प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर, जो देवभूमि के अन्ना नाम से भी जाने जाते हैं, ने सर्वप्रथम अपनी लोक परंपरा स्वरूप दियूंल-पाथ में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह देख माहौल भक्तिमय हो गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम में मंच पर जैसे ही सबके चहेते गढऱत्न नरेंद्र सिंह नेगी पहुंचे, हजारों की तादाद में पहुंचे लोग खुशी से झूठ उठे। उन्हें सबसे पहले धरती हमरा गढ़वाल की, कथगा रौंतेली चा गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद हम ता प्रजा कु प्रजा ही रैंग्या लोकतंत्र मां, तुम जन सेवक राजा ह्वे ग्यां लोकतंत्र मां गीत से बड़े दलों के नेताओं पर कड़ा पंच कसा।
इसके बाद धर्मधाद छौं लगाणु सुणि ल्यावा, सुणि ल्यावा हे उत्तराखंडियों, एकजुट-मुकमुठ हो जावा, जागि जावा गीत ने तो कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस गीत ने दिनेश चंद्र मास्टरजी के समर्थन देने के लिए सभी से बखूबी सांस्कृतिक अपील की। लोगों ने भी इसका भरपूर लुत्फ उठाया।
इसके बाद कई अन्य गीतों ने ऋषिकेश की जनता को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस सबके इतर ख्यातिलब्ध मंच संचालक गणेश खुगशाल गणी ने कार्यक्रम में मौजूद हजारों लोगों से कहा कि आप लोग मास्टरजी को जिताने का संकल्प लें और हम आपसे वायदा करते हैं कि हमारी यही टीम २५ जनवरी के बाद इसी ग्राउंड में आपके लिए कार्यक्रम करने के लिए उपस्थित हो जाएगी। इस पर लोगों ने उनका पूरे जोश के साथ समर्थन किया।
बहरहाल, आज के सफल कार्यक्रम को देख जनता के महापौर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी की टीम खासी उत्साहित देखी जा रही है। वहीं कार्यक्रम की सफलता देख विपक्षी दलों के बेचैनी बढ़ गई है।
ग्राफिक एरा अस्पताल में दुर्लभ मामले में लेप्रोस्कोपी से ईलाज में कामयाबी देहरादून/मुख्यधारा ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञों ने लेप्रोस्कोपी सर्जरी के जरीए पोस्टेरियर गैस्ट्रिक वाॅल परफोरेशन का उपचार करने में सफलता हासिल की है। 28 वर्षीय व्यक्ति को पेट […]