- उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव 2025 : राज्य में 66% मतदान
- आज होंगे अंतिम आंकड़े जारी
- यहां हुआ बवाल
11 नगर निगमों में मेयर के लिए 72 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा। 43 नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 211 और 46 नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 231 प्रत्याशी थे। सभी निगमों में पार्षद के लिए 2009, पालिका, पंचायतों में सभासदों के 1596 और नगर पंचायत सदस्य के लिए कुल 1280 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है।
100 निकायों में मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 16,284 कर्मचारी को ड्यूटी पर लगाया था। प्रदेश में कुल 1,516 मतदान केंद्र और 3,394 मतदेय स्थल बनाए गए थे। इनमें 592 संवेदनशील और 412 अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल शामिल थे। इसके साथ ही 25,800 पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए थे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदाताओं और निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों का आभार जताया
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के लिए मतदाताओं और निर्वाचन ड्यूटी में लगाए गए अधिकारी एवं कर्मचारियों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और मतदान कर्मियों के बेहतर सामंजस्य से ही यह चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संभव हो पाया है।
पुलिस ने लाठी चार्ज कर स्थिति नियंत्रित की
इधर रुड़की और भगवानपुर में मतदान के दौरान स्थिति अनियंत्रित हो गई बताया गया कि रुड़की के मच्छी मोहल्ला चौक के पास एक पोलिंग बूथ पर शाम 5:00 की लगभग लंबी लाइन लगी थी, जिसको देखते हुए पुलिस बल बुलाया गया। आरोप लगाया गया कि इसी दौरान किसी ने एक पत्थर उछाल दिया, जिससे बवाल हो गया और पुलिस को लाठी चार्ज कर स्थिति नियंत्रित करनी पड़ी।
उधर भगवानपुर के बीडी इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर भी एक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा हंगामा किया गया। यहां भी पुलिस को लाठी चार्ज कर स्थिति संभालती पड़ी।
वहीं दूसरी ओर रुड़की की आर्य इंटर कॉलेज के पास खंजरपुर में भी फर्जी वोट मामले को लेकर खूब बवाल हुआ। हालांकि स्थिति को नियंत्रित कर दिया गया।
भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ और निर्दलीय प्रत्याशी विवेक कोठारी के बीच झड़प
देहरादून के नेहरू कॉलोनी वार्ड 57 में मतदान के दौरान अचानक भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ पहुंच गए। आरोप है कि वे अपने प्रत्याशी के समर्थन में माहौल बनाने लगे। इसको लेकर निर्दलीय प्रत्याशी विवेक कोठारी और उनके समर्थकों ने आपत्ति जताई तो विधायक उनसे ही उलझने लगे। इस दौरान कोठारी के समर्थकों ने विधायक को वहां से वापस लौटने के लिए नारेबाजी कर दी। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया।
उधर कुमाऊं क्षेत्र के अल्मोड़ा में भाजपा एवं कांग्रेस नेताओं के बीच भी मारपीट की खबर है।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को लौटाया
ऋषिकेश में एक मतदान केंद्र में अचानक कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पहुंच गए और बूथ के भीतर जाने लगे, जिस पर निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद मास्टर समर्थकों ने कड़ी आपत्ति जाताई। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मंत्री को भीतर नहीं जाने दिया और वापस लौटा दिया।