Header banner

क्षेत्र पंचायत प्रशासक द्वारीखाल महेंद्र राणा ने किया खण्ड स्तरीय निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता का शुभारंभ

admin
d 1 17

क्षेत्र पंचायत प्रशासक द्वारीखाल महेंद्र राणा ने किया खण्ड स्तरीय निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता का शुभारंभ

द्वारीखाल/मुख्यधारा

खण्ड परियोजना अधिकारी विकास क्षेत्र द्वारीखाल द्वारा आयोजित विकास खण्ड स्तरीय निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता वर्ष 2024-25, का आज विकास खण्ड द्वारीखाल प्रशासक महेन्द्र सिह राणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

d 1 16

कार्यक्रम स्थल में पहुॅचने पर महेन्द्र सिह राणा का आयोजकों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। प्रतियोगिता का विषय निपुण भारत का सपना, हर बच्चा सीखें भाषा और गणना के अर्न्तगत प्रतियोगिता करायी गई।

यह भी पढ़ें : Dehradun : सरकारी स्कूल में अब जमीन पर नहीं बैठेगा कोई बच्चा

अपने सम्बोधन में प्रशासक क्षेत्र पंचायत द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि आज के समय में शिक्षा हमारे बच्चों के लिए बहुत ही आवश्यक है शिक्षा के माध्यम से ही हमें हर वस्तु का ज्ञान होता है हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही सार्थक निर्णय लिए है जिससे हमारे छात्र-छात्राओं को उचित मार्ग दर्शन मिल सके। प्रतियोगिता के माध्यम से ही छात्र-छात्राओं को आगे बढने की प्रेरणा मिलती है मै इस आयोजन के लिए शिक्षकों का आभार ब्यक्त करता हूॅ तथा समस्त छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूॅ। कार्यक्रम में प्रशासक क्षेत्र पंचायत द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा द्वारा छात्र-छात्रओं को अपने कर कमलों से ट्रैक सूट वितरित किए।

d 2 2

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में अब जमीनों की रजिस्ट्री होगी पेपरलेस : प्रेमचंद अग्रवाल

इस अवसर पर सुरेन्द्र सिह नेगी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, मानवी कोटनाला, बी0आर0सी0समन्वयक, भीम सिह बिष्ट, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संगठन द्वारीखाल, नरेन्द्र सिह चौहान, मंत्री प्राथमिक शिक्षक संगठन द्वारीखाल, अरविन्द सेमवाल, कोषाध्यक्ष, आशा बुडाकोटी, प्रधानाध्यापिका राजकीय आर्दश प्राथमिक विद्यालय कोटलमण्डा, दीपक नेगी, पूर्व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संगठन द्वारीखाल, समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं तथा छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन सिह नेगी, ब्लॉक प्रशासक संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिह नेगी, पूर्व सैनिक संजीव जुयाल एवं विरेन्द्र सिह रावत आदि कई गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित रहे।

d 3 1

यह भी पढ़ें : गंगा-पूजन : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगम में लगाई डुबकी, महाकुंभ पहुंचने वालीं देश की दूसरी महामहिम बनीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निर्धन, असहाय, अनाथ बालिकाओं के पंख लगाएगा प्रशासन : डीएम का ब्रेनचाइल्ड ‘प्रोजेक्ट नन्दा सुनंदा’

निर्धन, असहाय, अनाथ बालिकाओं के पंख लगाएगा प्रशासन : डीएम का ब्रेनचाइल्ड ‘प्रोजेक्ट नन्दा सुनंदा’ ड्रॉप आउट बालिकाओं को स्कूल, स्नातक, स्नात्तकोत्तर करवाएगा जिला प्रशासन परिवार त्रासदी या आर्थिक तंगी अब नही रोक पाएगी उड़ान से : डीएम  डीएम अपने […]
d 1 18

यह भी पढ़े