- मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की महत्वपूर्ण कड़ी हैं ए०एन०एम० : डॉ. मनोज कुमार शर्मा
- जनपद देहरादून में 50 ए0एन0एम0 को मिली तैनाती, चकराता व कालसी में मिली नियुक्ति
देहरादून/मुख्यधारा
जनपद देहरादून में शुक्रवार को दूरस्थ चिकित्सा इकाईयों रिक्त पदों पर 50 ए0एन0एम0 को नियुक्ति दे दी गयी। स्वास्थ्य महानिदेशालय स्तर से चयनित 51 ए0एन0एम0 का आवंटन जनपद देहरादून को किया गया था, जिसमें से 1 ए0एन0एम0 द्वारा योगदान प्रस्तुत नहीं किया गया। चयनित सभी ए0एन0एम0 को जनपद के चकराता एवं कालसी ब्लॉक के दूरस्थ चिकित्सा इकाईयों एवं उपकेन्द्रोें पर तैनाती दी गयी है।
तैनाती के उपरांत शुक्रवार को ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शर्मा द्वारा सभी ए0एन0एम0 को संबोधित किया गया। डॉ0 शर्मा ने सभी नवनियुक्त ए0एन0एम0 का विभागीय सेवा में स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के बुनियादी ढांचे में ए0एन0एम0 एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं जिम्मेदारी का पद है। ए0एन0एम0 मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं।
उन्होंने कहा कि आप सभी को ना सिर्फ स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तरदायित्व का पद मिला है, बल्कि समाज से जुड़कर सेवा का भी अवसर मिला है।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन0एच0एम0 डॉ0 निधि रावत, चकराता एवं कालसी क्षेत्र के क्षेत्रीय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 दिनेश चौहान, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नवीन जोशी, प्रशासनिक अधिकारी कांति शर्मा एवं समस्त निवनियुक्त ए0एन0एम0 उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : बजट सत्र: आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी उत्तराखंड की धामी सरकार