सख्त भू-क़ानून लागू हुआ नहीं और प्रचार पर किए जा रहे करोड़ों रुपए खर्च : मोहित डिमरी
मोहित डिमरी ने नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल पर लगाए आरोप
देहरादून/मुख्यधारा
मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने देहरादून नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल पर आक्षेप लगाते हुए कहा कि वह देहरादून नगर निगम के फंड और जनता के टैक्स के पैसे का दुरुपयोग पार्टी प्रचार के लिए कर रहे हैं। उन्होंने उत्तराखंड में सख्त भू कानून पारित करने पर मुख्यमंत्री धामी का आभार करते हुए लाखों रुपए के होर्डिंग पूरे देहरादून शहर में लगा रखें हैं।
यह भी पढ़ें : Uttarakhand : 15 मार्च को पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
मोहित डिमरी ने कहा जब देहरादून में कोई भू कानून लागू ही नहीं होता है, तब सौरभ थपलियाल जनता के टैक्स का लाखों रुपए पार्टी प्रचार पर खर्च रहे हैं। वह देहरादून नगर निगम की साफ सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था, सीवर लाइन, स्ट्रीट लाइट, नालियों की सफाई, ट्रैफिक लाइट आदि पर काम करें, जिसके लिए उन्हें मेयर चुना गया है।
संघर्ष समिति की टीम उनके कामों पर नजर रखेगी, अगर वो देहरादून शहर की व्यवस्थाओं को सही करने का काम नहीं करते दिखेंगे तो संघर्ष समिति की टीम उनके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी। वह देहरादून शहर पर ध्यान दें और जनता के टैक्स का पैसा अपनी पार्टी के प्रचार में ना बर्बाद करें।