Header banner

पहाड़ों की हकीकत : बारिश बनकर आई आफ़त, आवासीय भवनों पर मंडरा रहा बड़ा खतरा। ग्रामीण परेशान

admin
IMG 20200827 WA0007

सत्यपाल नेगी/ रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग जनपद अगस्त्यमुनि ब्लाक की ग्राम लोदला-बरसील में कल रात हुई भारी बारिश के कारण कुई परिवारों की आवासीय मकानों को बड़ा खतरा बन गया है। इन मकानों के आंगन पूरी तरह धंस गये हैं। साथ ही मकानों पर बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी हैं, जिससे अब मकानों में रहना किसी खतरे से कम नहीं है।

IMG 20200827 WA0005
क्षेत्र के सामाजिककर्ता अरविंद सिह नेगी (गुड्डू भाई) से मिली जानकारी में उन्होंने बताया कि आजकल रोज तेज बारिश हो रही है और कल बीती रात भारी बारिश के चलते लोदला गाँव के बर सील तोक में अनूप लाल, कुंदी लाल, जसपाल लाल, कर्ण सिह, चरण सिह, दीपेंद्र सिह, बालमुकुंद सिह की मकानों को भारी खतरा बन हुआ है। मकानों के आगे आंगन व दीवार धंस चुकी है और मकानों पर दरारें भी आ गई है, जिससे पीड़ित परिवार दहशत में हैं। अगर इसी प्रकार बारिश हीती रही तो इन परिवारों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

IMG 20200827 WA0010

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन शीघ्र जमीनी निरीक्षण करें, पीड़ित परिवारों की जिंदगी खतरे से बचाने में मदद करें।

IMG 20200827 WA0009

Next Post

नमामि गंगे : स्वच्छ भारत मिशन में लगे करोड़ों रुपया हर साल हो जाते हैं जलमग्न!

सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग केंद्र सरकार की नमामि गंगे योजना बेशक मैदानी घाटों की तर्ज पर उत्तराखण्ड में भी बड़ी तेजी से बनाई गई हो, मगर पहाड़ों में इस योजना को स्थानीय व भौगोलिक दृष्टि को ध्यान में रखकर नहीं बनाया गया, […]
IMG 20200827 WA0003

यह भी पढ़े