देहरादून: पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से आजीविका संर्वधन की अभिनव पहल

admin
dun

देहरादून: पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से आजीविका संर्वधन की अभिनव पहल

  • पर्यावरण संरक्षण के साथ एनआरएलएम समूहों की आजीविका बढ़ाने का प्रयास।
  • 05 ग्राम पंचायतों में समूह की महिला कमाने लगी 06 हजार प्रतिमाह
  • वेस्ट वॉरियर्स एनजीओ के माध्यम से मॉडल को मिलेगा विस्तार: सीडीओ

देहरादून/मुख्यधारा

देहरादून के विकासखंड रायपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से पर्यावरण संरक्षण और आजीविका संर्वधन की अभिवन पहल शुरू की हैं। पांच ग्राम पंचायत धनोला, अस्थल, कार्लीगाढ़, बझेत और खैरी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं घर-घर सूखा कूड़ा-कचरा एकत्र करने के साथ-साथ अपनी आजीविका संर्वधन कर रही हैं। इस कार्य में वेस्ट वॉरियर्स एनजीओ द्वारा आवश्यक आर्थिक सहायता और प्रशिक्षण दिया गया है। महिलाएं प्रतिमाह रू0 6000 तक आय सृजित करने लगी हैं।

ग्राम पंचायत में कूड़ा प्रबंधन हेतु यह एक सराहनीय प्रयास है। जहाँ समूह की महिलाएं ठोस कचरा अपशिष्ट प्रबंधन के लिये आम जनमानस को प्रेरित कर रही हैं, साथ ही अपनी आजीविका में वृद्धि कर रही हैं।

यह भी पढ़ें : मातावाला बाग प्रकरण पर एसएसपी आफिस में दोनों पक्षों में बनी सहमति

निकट समय में प्रत्येक ग्राम पंचायत में 30 रू० प्रति माह प्रत्येक घर से शुल्क निर्धारित किया जाना प्रस्तावित है। जिससे समूहों को एक निर्धारित और अधिक आय अर्जित हो सकेगी। एनआरएलएम समूह की इन महिलाओं को पर्यावरण सखियों के नाम से जाना जा रहा है। ग्राम पंचायतों में उनके कार्यों की खूब सराहना भी की जा रही है। स्वजल द्वारा इस कार्य के लिए महिला समूहों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया है। समूह द्वारा घर-घर से सूखा कूड़ा उठाने के पश्चात् धनोला सेग्रीगेशन सेंटर पर लाया जाता है एवं कूड़ा पृथक्करण का कार्य किया जा रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि वेस्ट वॉरियर्स एनजीओ के सहयोग से इस मॉडल को विस्तार दिया जाएगा और अन्य ग्राम पंचायतों में भी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से पर्यावरण संरक्षण और आजीविका संर्वधन की दिशा में कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े इन्टेंसिव केयर सेंटर के 19 बच्चे, स्कूल में मिला दाखिला, किताब व ड्रैस वितरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मौसम विभाग की चेतावनी : अलग-अलग राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज, कहीं भीषण गर्मी तो कहीं बारिश और आंधी का अलर्ट

मौसम विभाग की चेतावनी : अलग-अलग राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज, कहीं भीषण गर्मी तो कहीं बारिश और आंधी का अलर्ट मुख्यधारा डेस्क  आज से अगले दो-तीन दिन अलग-अलग राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। दिल्ली-एनसीआर में गर्मी […]
IMG 20250415 WA0001

यह भी पढ़े