वनाग्नि नियंत्रण को लेकर वनकर्मी हैं मुस्तैद : डा0 विनय भार्गव

admin
h 1 5

वनाग्नि नियंत्रण को लेकर वनकर्मी हैं मुस्तैद : डा0 विनय भार्गव

हल्द्वानी/मुख्यधारा
वन संरक्षक डा0 विनय भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में सोमवार को वन प्रभाग नैनीताल के भवाली रेंज के गरमपानी के जंगल में आग की सूचना प्राप्त हुई। इसके साथ ही कोसी रेंज के चिलकाना बेतालघाट कक्ष संख्या 13 व 14 के जंगल में आग की सूचना प्राप्त हुई। उन्होंने कहा वन प्रभाग द्वारा आग बुझाने का कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने कहा कि वनाग्नि नियंत्रण को लेकर वनकर्मी मुस्तैद हैं।
वन प्रभाग रामनगर के फतेहपुर रेंज के उनयाली विकासखण्ड हल्द्वानी बीट कक्ष संख्या 08 के जंगल में आग की सूचना प्राप्त हुई है तथा देचौरी के बेलगड कक्ष संख्या -03 के जंगल में आग की सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने जंगल की आग कन्ट्रोल कर दी गई है।
वन विभाग एवं जिला प्रशासन की टीमों द्वारा वनाग्नि को नियंत्रित किया गया है।
इसके अलावा वन संरक्षक ने बताया कि वन प्रभाग हल्द्वानी, तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी, तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रामनगर तथा भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल में वनाग्नि की कोई सूचना प्राप्त नही हुई है।
 उन्होने स्थानीय जनता से अपील की है कि वन क्षेत्र में कोई भी अग्नि दुर्घटना होने पर विभागीय टोल फ्री नम्बर 18001804141,आपदा कन्ट्रोल रूम 05942-231179, पश्चिमी वृत्त 05946-220003 एवं दक्षिणी वृत्त 05946-235452 पर सूचना दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चारधाम यात्रा के दौरान वनाग्नि नियंत्रण को लेकर वन विभाग ने किए हैं विशेष प्रबंध

चारधाम यात्रा के दौरान वनाग्नि नियंत्रण को लेकर वन विभाग ने किए हैं विशेष प्रबंध देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखण्ड राज्य का दो-तिहाही से अधिक भू-भाग वन क्षेत्र है। वनाच्छादित होने के फलस्वरूप उत्तराखण्ड राज्य अपनी सौन्दर्यता एवं समृद्ध जैव विविधता के कारण […]
u 1 12

यह भी पढ़े