- पुलिस ने उठाया कड़ा कदम
- एस.एस.पी. ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
- अपराध संख्या 174/25 धारा 299, 351 (1), 352, 353(2) में मुकदमा दर्ज
देहरादून/मुख्यधारा
श्री दरबार साहिब के खिलाफ कई दिनों से अमित तोमर पर सोशल मीडिया में अनाप-शनाप पोस्ट डालकर माहौल को खराब करने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि अमित तोमर के द्वारा अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पहले मातावाला बाग के नाम पर सोशल मीडिया में भ्रामक जानकारी परोसी गयी। उसके बाद अमित तोमर ने श्री दरबार साहिब के गद्दीनशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए। इन पोस्टों से सामाजिक सौहार्द खराब हो रहा था, संगतों व आमजन में भारी रोष था। जिसके विरोध में श्री दरबार साहिब ने संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
शनिवार देर रात पुलिस ने एक्शन लेते हुए अमित तोमर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। नगर कोतवाली देहरादून में अमित तोमर के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 174/25 धारा 299, 351 (1), 352, 353(2) में मुकदमा दर्ज हुआ है।
श्री दरबार साहिब के अनुसार अमित तोमर व उसके कुछ साथियों ने मातावाला बाग में पेड़ों को काटे जाने की भ्रामक जानकारी आमजन के बीच फैलाई। इन आरोपों को वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर खारिज किया था। आरोप है कि अमित तोमर ने सोशल मीडिया पर दोबारा अनाप शनाप आपत्तिजनक पोस्ट लिखी।
हिन्दू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा एवं प्रदेश सचिव संजीव कुकरेजा ने श्री दरबार साहिब को पूरा समर्थन दिया है।
गौरतलब है कि मतावाला बाग में वरिष्ठ सज्जन नागरिकों के सैर-भ्रमण पर कोई रोक नहीं है। श्री दरबार साहिब कार्यालय से पास बनवाकर मातावाला बाग में सैर भ्रमण हेतु अनुमति प्राप्त की जा सकती है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। श्री दरबार साहिब, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के खिलाफ धरना प्रदर्शन व इस प्रकार के कुकृत्य करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।





