देहरादून। आज प्रदेशभर से अब तक के सर्वाधिक 950 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके अलावा आज 1 दिन में सबसे ज्यादा 18 मौतें भी हुई है। आज अस्पतालों से 535 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। ऐसे में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 7575 हो गई है।
हमेशा की तरह आज भी 4 अति संवेदनशील जिलों पर कोरोना की सबसे ज्यादा मार पड़ी है जिनमें देहरादून जिले से 226 मामले उधम सिंह नगर से 175 पॉजिटिव हरिद्वार से 133 एवं नैनीताल जनपद से 113 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
इसके अलावा अल्मोड़ा जिले से 32, बागेश्वर से 7, चंपावत 14, पौड़ी गढ़वाल से 71, पिथौरागढ़ जिले में 8, रुद्रप्रयाग से 17, टिहरी गढ़वाल से 55 एवं उत्तरकाशी जिले से 69 संक्रमित मामले सामने आए हैं।
इस प्रकार उत्तराखंड में अब कुल कोरोना आंकड़ा 23961 पर पहुंच गया है, जिनमें से अब तक 15982 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, यही नहीं राज्य से बाहर अब तक 74 मरीज माइग्रेट भी कर चुके हैं और अब तक विभिन्न बीमारियों के चलते प्रदेश में 330 मरीजों की मौत हो चुकी है।
आज 9620 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 9126 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अब तक प्रदेश भर में 397563 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि अभी भी 13997 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है। प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 64.70% है।