सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ-साथ एक सुन्दर पर्यटक स्थल भी है। जनपद रुद्रप्रयाग के उखीमठ ब्लाक में एक सुन्दर रमणीक पर्यटक स्थल देवरिया ताल भी है, जो आजकल कोरोना वैश्विक महामारी के चलते सूना पड़ा है।
जी हां, आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम, तुंगनाथ चोपता के साथ ही देवरिया ताल भी एक सुन्दर रमणीक पर्यटक स्थलों में शुमार है। देवरिया ताल में पिछले सालों यहॉ पर्यटक भारी संख्या में आते थे, जिससे यहॉ के स्थानीय निवासियों का रोजगार भी चलता रहता था। यहॉ कई लोगों की दुकानें, ढाबे हैं, मगर इस बार कोरोना के चलते इनका व्यवसाय भी बन्द हो चुका है। इनके सामने अब रोजी रोटी का सवाल भी खड़ा हो गया है।
स्थानीय लोगों का कहना कि देवरिया ताल देवता की आराधना से जुड़ने के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी बहुत सुन्दर जगह है।
मगर आज इस वैश्विक महामारी के चलते यहॉ पर्यटकों का आना बन्द है। इससे स्थानीय व्यवसाय करने वालों की रोजी-रोटी पर भी बड़ी मार पड़ी है। लोग अब यहॉ से दूसरे जगहों रोजगार तलाशने व पलायन को मजबूर नजर आ रहे हैं।