टिहरी जिले के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत मसूरी चकराता मोटर मार्ग 707 ए में चट्टान दरकने से दो वाहन मलबे की चपेट में आ गए और यातायात अवरुद्ध हो गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब छह बजे कांडिखाल में पुल के पास पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर आने मुख्य मार्ग बंद हो गया। वहीं अचानक पहाड़ी दरकने से दो वाहन उसकी चपेट में आ गए। वहीं कई अन्य वाहन बाल-बाल बचे।
इससे पहले मंगलवार को भी हाईवे बंद होने से लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी थी, लेकिन देर शाम तक मार्ग को खोल दिया गया था। मुख्य मार्ग बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं हैं। जिससे यमुनोत्री आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर तैनात दो जेसीबी के माध्यम से मार्ग को खोलने का प्रयास किया किया गया, लेकिन लगातार पहाड़ी दरकने से परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौके पर मौजूद नैनबाग तहसीलदार जालम सिंह राणा ने बताया कि बड़े बोल्डर आ जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। दो जेसीबी की मदद से मार्ग खुलवाले का प्रयास किया जा रहा है।