सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग जनपद में अभिनव पहल के तहत बैंक कॉर्डिनेशन समिति का गठन किया गया है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से आम जन को लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से बैंक कॉर्डिनेशन समिति गठित की गई है।
इस आशय की जानकारी देते हुय मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट ने बताया कि विभाग व बैंक के सहयोग से आमजन को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जाता है जिससे वह अपना स्वरोजगार प्रारम्भ कर सके। इस प्रक्रिया में आमजन द्वारा कागजी दस्तावेज में कई बार छोटी छोटी कमियां रह जाती है, जिसके निराकरण में अधिक समय लग जाता हैं।
आमजन को समय से योजना का लाभ मिले, इस उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैंक कॉर्डिनेशन समिति गठित की गई है, जिसमें लीड बैंक अधिकारी, अपर परियोजना निदेशक, जिला सेवायोजन अधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग, ग्राम्या, रिलायंस व आजीविका के परियोजना निदेशक सदस्य है। समिति के सभी सदस्यों को बैंक व ब्रांच आवंटित की गई है। इन सभी बैंक व शाखाओं में आवेदन करने वाले आवेदकों के आवेदनों का समय से निस्तारण समिति के सदस्यों द्वारा किया जाएगा।