Header banner

आम जनमानस की दिक्कतों को दूर करे कॉर्डिनेशन समिति : सीडीओ

admin
IMG 20200925 WA0008

सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग जनपद में अभिनव पहल के तहत बैंक कॉर्डिनेशन समिति का गठन किया गया है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से आम जन को लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से बैंक कॉर्डिनेशन समिति गठित की गई है।

इस आशय की जानकारी देते हुय मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट ने बताया कि विभाग व बैंक के सहयोग से आमजन को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जाता है  जिससे वह अपना स्वरोजगार प्रारम्भ कर सके। इस प्रक्रिया में आमजन द्वारा कागजी दस्तावेज में कई बार छोटी छोटी कमियां रह जाती है, जिसके निराकरण में अधिक समय लग जाता हैं।

आमजन को समय से योजना का लाभ मिले, इस उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैंक कॉर्डिनेशन समिति गठित की गई है, जिसमें लीड बैंक अधिकारी, अपर परियोजना निदेशक, जिला सेवायोजन अधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग, ग्राम्या, रिलायंस व आजीविका के परियोजना निदेशक सदस्य है। समिति के सभी सदस्यों को बैंक व ब्रांच आवंटित की गई है। इन सभी बैंक व शाखाओं में आवेदन करने वाले आवेदकों के आवेदनों का समय से निस्तारण समिति के सदस्यों द्वारा किया जाएगा।

Next Post

सीएम बोले- उत्तराखण्ड में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने के लिए अपार संभावनाएं। ‘‘आत्मनिर्भरता से अन्त्योदय तक’’ वचुअर्ल युवा संवाद कार्यक्रम को किया संबोधित

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास से ‘‘आत्मनिर्भरता से अन्त्योदय तक’’ वचुअर्ल युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं में जो उत्साह एवं जोश होता है, […]
20200925 174938

यह भी पढ़े