जांच : Hindenburg मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गौतम अडानी के खिलाफ बनाई 6 सदस्यीय एक्सपर्ट जांच कमेटी, 2 महीने में देनी होगी रिपोर्ट - Mukhyadhara

जांच : Hindenburg मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गौतम अडानी के खिलाफ बनाई 6 सदस्यीय एक्सपर्ट जांच कमेटी, 2 महीने में देनी होगी रिपोर्ट

admin
gautam

जांच : हिंडनबर्ग (Hindenburg) मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गौतम अडानी के खिलाफ बनाई 6 सदस्यीय एक्सपर्ट जांच कमेटी, 2 महीने में देनी होगी रिपोर्ट

मुख्यधारा डेस्क

अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के खिलाफ हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आज अहम फैसला देते हुए एक्सपर्ट जांच कमेटी बना दी है। गुरुवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग मामले में 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कोर्ट ने सुनवाई के बाद फाइनेंशियल सेक्टर में अनियमितताओं को रोकने के लिए सरकार से जवाब मांगा था।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) में शीघ्र होगी पदोन्नतिः डॉ. धनसिंह रावत

केंद्र सरकार ने कहा कि वो इस मामले में जांच कर रही है। जबकि कोर्ट में सेबी ने अपने जवाब में कहा कि उसने मार्केट में स्थिरता लाने और निवेशकों की पूंजी बचाने के लिए जो भी तरीके मौजूद हैं, उसका इस्तेमाल किया। सुप्रीम कोर्ट की बनाई गई एक्सपर्ट कमेटी में रिटायर्ड जज एएम सप्रे इस कमेटी के हेड होंगे। उनके साथ इस कमेटी में जस्टिस ओपी भट, जस्टिस जेपी देवदत्त, एमवी कामथ, नंदन नीलेकणि और सोमशेखर सुंदरेसन शामिल होंगे। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला की बेंच ने गुरुवार को यह आदेश दिया। इस कमेटी को मामले की जांच सौंपने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी को भी स्टॉक्स की कीमतों में हेरफेर की जांच रिपोर्ट तलब की है। सेबी को 2 महीने के भीतर स्टेटस रिपोर्ट देनी होगी, जिसमें बताना होगा कि क्या इस केस में सेबी के नियमों की धारा 19 का उल्लंघन हुआ है। पिछले महीने फरवरी में बजट सत्र के दौरान संसद में कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़े : D.El.Ed. entrance exam: उत्तराखंड में डीएलएड (D.El.Ed.) प्रवेश परीक्षा 20 मई को, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च

कांग्रेस ने कहा कि इस मुद्दे पर सदन में चर्चा भी होनी चाहिए और पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए। अडानी समूह के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग की।‌‌ इसके अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में भी प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस ने कहा कि हम ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी जांच चाहते हैं, सरकार हर चीज को छिपाना चाहती है।

यह भी पढ़े : होली से पहले महंगाई का झटका : घरेलू एलपीजी और कमर्शियल सिलेंडरों के दामों (LPG cylinders prices hiked again) में फिर हुई बढ़ोतरी, नई कीमतें आज से लागू

बता दें कि अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग ने हाल ही में गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर मार्केट में हेरफेर और अकाउंट में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है। हालांकि, गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप ने आरोपों को निराधार और भ्रामक बताया था। उन्होंने दावा किया कि इस रिपोर्ट में जनता को गुमराह किया गया। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में कई याचिकाएं दाखिल की गई हैं। याचिकाकर्ताओं ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जांच के लिए 6 सदस्यों की कमेटी का गठन किया है।

यह भी पढ़े : दु:खद (Chamoli accident): चमोली में शादी से लौट रहे बरातियों का वाहन खाई में गिरने से पसरा मातम, 2 की मौत, 10 जख्मी

Next Post

Training: प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहकारिता विभाग (cooperative Department) के अधिकारी जान रहे कंप्यूटराइजेशन से संबंधित बारीकियां, मास्टर ट्रेनर की ले रहे ट्रेनिंग

Training: प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहकारिता विभाग (cooperative Department) के अधिकारी जान रहे कंप्यूटराइजेशन से संबंधित बारीकियां, मास्टर ट्रेनर की ले रहे ट्रेनिंग संयुक्त निबंधक एम पी त्रिपाठी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र देहरादून/मुख्यधारा राजपुर रोड स्थित सहकारी […]
d1

यह भी पढ़े