Header banner

हिमालयी राज्यों की कॉन्क्लेव से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाएं सीएम

admin

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से पत्र लिख कर मांग की है कि राज्य में आगामी हिमालयी राज्यों की प्रस्तावित कॉन्क्लेव से पहले राज्य के सभी राजनैतिक दलों की बैठक बुला कर सभी दलों की राय ले कर एक सर्वसम्मत प्रस्ताव तैयार करना चाहिए। उसके आधार पर राज्य का मजबूत पक्ष केंद्र के समक्ष रखना चाहिए।
धस्माना ने सीएम से कहा कि उत्तराखंड का देश व दुनिया में पर्यावरण के क्षेत्र में जो अहम योगदान है उसकी ऐवज में राज्य की राजनैतिक जमात लगातार केंद्र से ग्रीन बोनस की मांग करती आ रही है लेकिन कभी सर्वसम्मत प्रस्ताव इस सम्बन्ध में पारित नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण अवसर  है जब सभी हिमालयी राज्य उत्तराखंड में एक साथ बैठ रहे हैं, इसलिए इस अवसर का लाभ सीएम को उठाना चाहिए।

Next Post

पानी और पर्यावरण की चिंता जरूरी: राज्यपाल

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में धाद सांस्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित पर्यावरण जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। स्कूली बच्चों की यह रैली हरेला पर्व के अवसर पर आयोजित की गई। रैली को संबोधित करते हुए राज्यपाल […]
Baby Rani Maurya m3

यह भी पढ़े