जीवन शाह/द्वारीखाल, मुख्यधारा
द्वारीखाल क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के क्रम में प्रमुख महेंद्र राणा ने आज पंचायत भवन गूमखाल, पंचायत भवन चमोलीसैंण, पंचायत भवन उतिण्डा व स्वा0 केन्द्र किनसुर में कोविड-19 से नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए आशा कार्यकत्रियों, प्रधान ग्राम पंचायतों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मास्क, सेनेटाइजर पी0पी0ई0 किट, गाउन किट, थर्मामीटर,आक्सीमीटर, स्टीमर एवं कोविड-19 से सम्बन्धित दवाईयां वितरित की।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने हंस फाउंडेशन के माता मंगला एवं भोले जी महाराज का क्षेत्रवासियों की ओर से आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन संकट की इस घड़ी में आम जन की मदद के लिए हमेशा खड़ा रहता है। फाउंडेशन के सहयोग से द्वारीखाल क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, प्रधानों व क्षे0पं0 सदस्यों को मास्क, सेनेटाइजर पी0पी0ई० किट, गाउन किट, थर्मामीटर, आक्सीमीटर, स्टीमर एवं कोविड-19 से सम्बन्धित दवाई उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे जरूरत के समय इससे आम जन को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
इस अवसर पर प्रमुख श्री राणा ने आशा कार्यकत्रियों, प्रधान ग्राम पंचायतों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 में हमारी आशाएं व प्रतिनिधि फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में काम कर रहे हैं। इसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं। महामारी के इस विकट समय में हम सभी को मिलकर कोरोना को हराने के लिए प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर प्रमुख ने डल, ग्वाड़ी, कांडी, किनसुर एवं हथनूड़ ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया।
इस दौरान किनसुर प्रधान दीपचन्द शाह ने प्रमुख महेंद्र राणा से मांग करते हुए कहा कि किनसुर स्वास्थ्य केंद्र में यदि वैक्सीनेशन कैंप, एक्सरे मशीन और ब्लड जांच की सुविधा उपलब्ध करा दी जाए तो क्षेत्रवासियों को कोरोनाकाल में काफी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर किनसुर क्षेत्र पंचायत सदस्य विक्रम बिष्ट, ग्राम प्रधान किनसुर दीपचन्द शाह, प्रधान हथनूड़ रोशनी देवी, आशा सरोज देवी किनसुर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमित्रा देवी, सावित्री देवी एवं प्रधान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी, संजीव जुयाल, रमेश नेगी, शिव सिंह, सतीष बिष्ट, कुलदीप बिष्ट, शेखर सिंह, रतन सिंह, आंचल सिंह, रजनी देवी, डा. सचिन कुमार, राहुल लखेड़ा फार्मासिस्ट, एएनएम ममता बिजल्वाण सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मनमोहन सिंह बिष्ट ने किया।
यह भी पढें : बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर। उपनल ने निकाला भर्ती विज्ञापन
यह भी पढें : आज फिर बढ़े कोरोना मामले। 43 की मौत व 4006 हुए स्वस्थ