Header banner

‘‘इकोसिस्टम रेस्टोरेशन’’ पारिस्थितिकी तंत्र बहाली थीम पर पर्यावरण बचाने को वृहद स्तर पर होगा पौधरोपण अभियान : कंवर 

admin
dfo kanwar

चमोली/मुख्यधारा 

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कुण्ड काॅलोनी स्थित शहीद पार्क एवं वन चेतना केन्द्र के परिसर में पौधरोपण किया गया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने पौधरोपण करते हुए वन विभाग के अधिकारियों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जरूरी कदम उठाने की बात कही। कहा कि अधिक से अधिक पौध लगाकर उनका संरक्षण भी किया जाए। इस दौरान अखरोड, अनार, चूलू इत्यादि फलदार एवं सजावटी पौधों का रोपण किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि इकोसिस्टम को संरक्षित रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने  पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हर व्यक्ति को पौध लगाने, पाॅलीथीन का उपयोग न करने, अपने आसपास सफाई रखन तथा कूडे को डस्टबीन में ही डालने की अपील की। कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण जरूरी है और इसका संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेदारी है। पर्यावरण के प्रति हर व्यक्ति को जागरूक करने पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक पौध लगाने एवं उनका संरक्षण करने को कहा।
dfo kanwar 2
डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि इस वर्ष ‘‘इकोसिस्टम रेस्टोरेशन’’ यानि पारिस्थितिकी तंत्र बहाली थीम पर पर्यावरण को बचाने के लिए वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। पर्यावरण की रक्षा कर प्रदूषण के स्तर को कम करना, पेड लगाना और इकोसिस्टम पर बढ़ते प्रेशर को कम करना हम सबका लक्ष्य रहेगा।
विश्व पर्यावरण दिवस पर वन प्रभाग ने मंडल-चोपता मोटर मार्ग पर प्लास्टिक कचरे की सफाई करते हुए कांचुला खर्क में वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया। अन्य रेजों में पौधरोपण एवं प्लास्टिक सफाई अभियान चलाया गया।
इस दौरान डीएफओ ब्रदीनाथ आशुतोष सिंह, डीएफओ अलकनंदा सर्वेश कुमार दुबे, आरओ आरती मैठाणी एवं अन्य अधिकारियों ने पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर सभी प्रभागीय वनाधिकारियों ने कहा कि इको सिस्टम रेस्टोशन की थीम पर सभी मिलकर काम करेंगे। यही नहीं इसको लेकर ग्रामीणों को भी जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। जिसके आने वाले समय में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
Next Post

उत्तराखंड, पौड़ी से किनसुर प्रधान दीपचन्द शाह ने किया सरपंच संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग। कई सुझाव भी रखे

द्वारीखाल/मुख्यधारा नमामि गंगे एवं स्वच्छ भारत मिशन के द्वितीय चरण अंतर्गत किए गए कार्यों को साझा करने के लिए पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर सरपंच संवाद कार्यक्रम में कई राज्यों के सरपंच/प्रधानों ने वर्चुअली प्रतिभाग किया। इस दौरान गंगा […]
PicsArt 06 05 05.10.09

यह भी पढ़े