द्वारीखाल/मुख्यधारा
द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने कोरोनाकाल में ग्रामीणों के चरमराए रोजगार संकट को देखते हुए विकासखंड द्वारीखाल के अंतर्गत निर्धन छात्र-छात्राओं की सूची मांगी है, जिससे पठन-पाठन में ऐसे बच्चों की मदद की जा सके और गरीबी के कारण कोई भी छात्र-छात्राएं वंचित न रह सके।
प्रमुख महेंद्र राणा ने इस संबंध में उपखण्ड शिक्षा अधिकारी, द्वारीखाल से ब्लॉक के अंतर्गत कक्षा 9 से 12वीं तक के ऐसे सभी गरीब बच्चों की सूची मांगी है, जो आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण स्कूल की पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ हैं।
प्रमुख श्री राणा ने मुख्यधारा को बताया कि मेरे द्वारा निर्णय लिया गया है कि विकासखंड द्वारीखाल के अंतर्गत कोई भी छात्र-छात्रा गरीबी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए विकासखंड द्वारीखाल के अंतर्गत कक्षा नौ से १२वीं तक के वास्तविक रूप से निर्धन परिवारों के छात्र-छात्राओं की सूची जुटाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि मेरे विकासखंड के सभी बच्चों की पढ़ाई जारी रखना और उसमें सहयोग करना मेरा भी दायित्व है। बच्चे देश के भविष्य हैं, यदि अच्छी शिक्षा मिलेगी तो आने वाला समय द्वारीखाल ब्लॉक के लिए निश्चित रूप से सुनहरा होगा।
ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा के इस प्रयास की क्षेत्रवासियों के बीच खूब सराहना हो रही है।
यह भी पढें :ऊधमसिंहनगर के जिला पंचायत उपाध्यक्ष इस मामले में हुए गिरफ्तार, जेल भेजा