देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड के लिए इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है कि तीरथ सिंह रावत ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष को सीएम पद से इस्तीफे की पेशकश की है। ऐसे में प्रदेश को एक नया मुख्यमंत्री मिलेगा।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत विगत दो दिनों से दिल्ली में मौजूद थे। इस दौरान उनके पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकातें हुई। यही नहीं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनकी दो बार मुलाकात हुई। अभी दिल्ली से खबर आ रही है कि उन्होंने अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र के जरिए पद से इस्तीफे की पेशकश की है। इसके लिए उनके द्वारा जनप्रतिनिधि की धारा का हवाला दिया गया है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजे गए पत्र में तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि मैं 6 महीने के अंदर दोबारा नहीं चुना जा सकता। ये एक संवैधानिक बाध्यता है, इसलिए पार्टी के सामने मैं अब कोई संकट नहीं पैदा करना चाहता और मैं अपने पद से इस्ताफा दे रहा हूं। आप मेरी जगह किसी नए नेता का चुनाव कर लें।
इसके अलावा उन्होंने राज्यपाल से भी मिलने का समय मांगा है।
इस तरह उनका इस्तीफा मंजूर होने के बाद उत्तराखंड को नया सीएम मिलेगा।
बताते चलें कि सीएम तीरथ ने मुख्यमंत्री के रूप में बीती 10 मार्च को प्रदेश की बागडोर संभाली थी।