Header banner

उत्तराखंड : CM धामी की धमक से बढ़ी कई उम्मीदें #mukhyadhara

admin
Pushkar Singh Dhami

देहरादून/Mukhyadhara

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी ने अपने कार्यकाल के प्रथम दिन ही प्रदेशवासियों को अपनी तेजतर्रार कार्यशैली से परिचय करवा दिया है। उनकी पहली कैबिनेट बैठक में ही जो फैसले लिए गए हैं, उनकी आम जन के बीच काफी सराहना की जा रही है। इसके बाद उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार में मुख्य सचिव बनाए गए ओमप्रकाश को हटाकर अपने इरादे जता दिए हैं कि प्रदेश हित में वह किसी भी बड़े फैसले लेने में हिचक नहीं करेंगे। ऐसे में समाज के सभी वर्गों खासकर युवाओं की उनसे बड़ी उम्मीदें बंध गई हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव रहे ओमप्रकाश को हटाकर नौकरशाही में बड़े फेरबदल के संकेत दिए हैं। उनकी जगह अब 1988 बैच के डा. सुखवीर सिंह संधू को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। अभी तक डा. संधू केंद्र सरकार पर प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं दे रहे थे। वे उत्तराखंड के 17वें मुख्य सचिव बने हैं। उन्होंने देहरादून पहुंचकर सीएम से मुलाकात की। निवर्तमान मुख्य सचिव ओमप्रकाश को अब राजस्व परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही वह नई दिल्ली में मुख्य स्थानिक आयुक्त रहेंगे।

मुख्य सचिव डा. एसएस संधू इससे पूर्व भी उत्तराखंड में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनकी कार्यशैली भी तेजी से काम करने के लिए जानी जाती है। ऐसे में उनके अनुभव का लाभ उत्तराखंड की जनता को मिलेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रदेश में नौकरी की राह देख रहे बेरोजगारों के लिए बड़ी उम्मीदभरा फैसला लिया है। भर्ती के लिए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को एक साल का छूट देकर सरकार उन्हें अंतिम अवसर प्रदान करेगी। इसका आने वाली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। सरकार ने जल्द ही 22 हजार पदों पर भर्ती करने का निर्णय है। इसके अलावा एससी व एसटी के बैकलॉग के पद भी भरे जाएंगे। बताते चलें कोविड महामारी के चलते भर्ती प्रक्रिया में देरी हुई है और कई युवा अब ओवरएज हो गए हैं।

इसके अलावा सीएम धामी की कैबिनेट ने अतिथि शिक्षकों का मानदेय 15 हजार से बढ़ाकर इसे 25 हजार रुपए कर दिया है। इसके अलावा अब उन्हें उनके गृह जनपद में ही तैनाती दी जाएगी।

उपनल कर्मियों के लिए समान काम समान वेतन देने के लिए बनाई गई सब कमेटी मेें डा. हरक सिंह रावत अध्यक्ष, मंत्री गणेश जोशी व डा. धन सिंह रावत को सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा पुलिस विभाग में ग्रेड पे को लेकर चल रही विसंगति को भी दूर करने के उद्देश्य से मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है, जिसमें रेखा आर्य और धन सिंह रावत सदस्य होंगे।

कुल मिलाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा लिए गए सराहनीय ओपनिंग फैसलों के बाद प्रदेशभर के सेवायोजन कार्यालयों में पंजीकृत आठ लाख से अधिक बेरोजगारों की निगाहें भी उन पर टिक गई हैं। युवाओं की उम्मीदें उनसे बढना इसलिए भी लाजिमी है कि वे अब तक के प्रदेश के सबसे युवा सीएम बने हैं। ऐसे में युवाओं की समस्याएं वे अच्छी तरह महसूस कर सकते हैं। युवा वर्ग की चुनाव में अहम भूमिका मानी जाती है और इस युवा शक्ति को यदि सीएम पुष्कर धामी अपने करीब छह-सात माह के अल्प कार्यकाल में साधने मेें सफल हो गए तो इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे।

यह भी पढें : दु:खद हादसा : बद्रीनाथ हाईवे पर कार अलकनंदा में गिरी। एक की मौत, दो लापता व तीन जख्मी। देखिए तस्वीरें

Next Post

ब्रेकिंग द्वारीखाल : कांडी में गुलदार के हमले में युवक घायल। पांच दिन पूर्व बागी गांव के युवक को बनाया था निवाला

द्वारीखाल/मुख्यधारा द्वारीखाल के विचला ढांगू क्षेत्र में इन दिनों आदमखोर गुलदार के आतंक से लोग दहशत में हैं। पांच दिनों के भीतर क्षेत्र में हुई दो घटनाओं से ग्रामीण सहमे हुए हैं और अकेले में जाने भारी खौफ पैदा हो […]
PicsArt 07 06 10.33.55

यह भी पढ़े