अगस्त्यमुनि/मुख्यधारा
आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि एवं महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल ऑफ़ रूरल एजुकेशन, डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के साझा प्रयास से एक ऑनलाइन वेबिनार “Psycho-Social Support for Covid-19 Stuation” शीर्षक का सफल आयोजन किया गया।
इस वेबिनार की मुख्य वक्ता डॉ. किरण चंदेल, सीनियर लेक्चरर, महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल ऑफ़ रूरल एजुकेशन, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के द्वारा छात्रों को कोविड के प्रति जागरूक एवं समाज के प्रति हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी को बखूबी समझाया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर पुष्पा नेगी ने छात्रों को आत्म दृढ़ इच्छा शक्ति एवं योग के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुधीर पेटवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर (गणित) के द्वारा किया गया एवं डॉ. वीरेंद्र प्रसाद, असिस्टेंट प्रोफेसर (गणित) के द्वारा समस्त प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय से डॉ. आशा देवी, डॉ. दलीप सिंह, डॉ. लक्ष्मी दत्त गार्गी, डॉ. रेणु गौतम मंद्रवाल, डॉ. पूनम भूषण, डॉ. हरिओम शरण बहुगुणा, डॉ. कमलापति चमोली, डॉ. ममता शर्मा, डॉ. नवीन चन्द्र खंडुरी, डॉ. विष्णु कुमार शर्मा, डॉ. अंजना फर्स्वान, डॉ. सीताराम नैथानी, डॉ. मंजु काठैत , डॉ. निधि छाबरा, डॉ. दीप्ति राणा, डॉ. शशि, डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. मनीषा सिंह, डॉ. प्रकाश चन्द्र फोंदनी, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. चंद्रकला नेगी, डॉ. ममता सेमवाल, डॉ. कनिका बढ़वाल, डॉ.तनुजा मौर्य, डॉ. दुर्गेश नौटियाल, डॉ. ममता भट्ट, डॉ. मकान प्रकाश विश्वकर्मा, डॉ. दीपाली रतुड़ी, डॉ. दयाधर सेमवाल, डॉ. रुचिका कटियार आदि प्राध्यापक मौजूद रहे।