Header banner

गोपेश्वर जिला में सील की गई दुकानों का नए सिरे से आवंटन

admin
ph 1
चमोली/मुख्यधारा
नगरपालिका क्षेत्र गोपेश्वर में सील की गई दुकानों का नए सिरे से आवंटन किया गया है। इन दुकानों में पुराना आवंटन रद्व करते हुए वर्तमान समय में जो व्यवसायी वास्तव में दुकान चला रहे थे। उन्हीं व्यवसायियों को दुकानों का आवंटन किया गया है। इस पर तत्परता दिखाते हुए आज ही सील की गई दुकानों का फिर से आवंटन किया।
ताकि यहां पर दुकानें संचालित करने वाले व्यवसायियों का किसी तरह से नुकसान और उत्पीडन न हो सके। दुकान का लीगल रूप से मालिकाना हक मिलने और चार गुना अधिक किराए देने से छुटकारा मिलने पर अब इन दुकानों के जरिए व्यवसाय चलाने वाले व्यापारी भी खुश हैं।
ph 2
विदित हो कि नगर पालिका क्षेत्र गोपेश्वर में कुछ लोगों को वर्ष 2016 में दुकानें आवंटित की गई थी। इन लोगों ने नगर पालिका से आवंटित दुकानें किसी अन्य व्यवसायी को चार गुना अधिक किराए पर दे रखी थी। बावजूद इसके नगर पालिका का किराया इनके द्वारा जमा नही कराया जा रहा था। नगर पालिका ने इस पर कार्रवाई करते हुए दुकानों को कानूनी रूप से अपने कब्जे में लेने हेतु सील किया गया था जिससे के दुकानों का नए सिरे से आवंटन किया जा सके।

यह भी पढे : डीएम डाॅ. आर. राजेश कुमार ने सभी विभागों को दी सख्त हिदायत, बोले : कार्यप्रणाली और रीति-नीति में तत्काल लाएं परिवर्तन

यह भी पढे : उत्तराखंड की निवेदिता कार्की ने चौथी युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल। विश्व विजेता गीतिका को हराया

यह भी पढे : Big breaking : गणेश गोदियाल बने उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, प्रीतम सिंह नेता प्रतिपक्ष। हरदा चुनावी कैप्टन

 

Next Post

धामी ने ऊधमसिंहनगर में किया 179.26 करोड़ लागत वाली 65 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

ऊधमसिंहनगर/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कलैक्ट्रेट परिसर में 179.26 करोड़ लागत की 65 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें 50 करोड़ 62 लाख 64 हजार की 29 योजनाओं का लोकार्पण शुभारंभ किया व 128 करोड़ 63 […]
CM Photo 01 dt. 23 July 2021

यह भी पढ़े