Header banner

उत्तराखंड की निवेदिता कार्की ने चौथी युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल। विश्व विजेता गीतिका को हराया

admin
PicsArt 07 23 09.25.38

हरियाणा, एसएससीबी टीम चैम्पियन बने

नई दिल्ली। उत्तराखंड की निवेदिता कार्की ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को सोनीपत के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में आयोजित चौथी युवा पुरुष और महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में विश्व युवा चैंपियन गीतिका को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।

पिछले साल फरवरी में स्वीडन में गोल्डन गर्ल बॉक्स कप में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने के बाद सुर्खियां बटोरने वाली निवेदिता ने हरियाणा की मुक्केबाज गीतिका के खिलाफ महिलाओं के 48 किग्रा भार वर्ग फाइनल में साहसिक प्रदर्शन करते हुए मैच के परिणाम को अपने पक्ष में 3- 2 से कर दिया।

कोविड -19 महामारी के बाद घरेलू मुक्केबाजी की सफल वापसी को चिह्नित करने वाली इस युवा चैंपियनशिप के चौथे संस्करण में हरियाणा और सर्विसेज खेल नियंत्रण बोर्ड का वर्चस्व देखा गया।

IMG 20210723 WA0022

हरियाणा की महिलाओं में अपनी टीम चैंपियनशिप खिताब को बरकरार रखने में सफलता हासिल की, जबकि एसएससीबी ने पुरुषों की श्रेणी का चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। हरियाणा ने महिला वर्ग में 7 स्वर्ण और 5 रजत सहित 12 पदकों के साथ अपने सफल अभियान का समापन किया, जबकि एसएससीबी ने पुरुषों की स्पर्धा में 10 पदक (7 स्वर्ण और 3 रजत) के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

दिन के पहले मुकाबले में गीतिका की हार के बाद, तमन्ना ने गत चैंपियन हरियाणा को महिला वर्ग में अपना पहला स्वर्ण दिलाया। टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहीं तमन्ना ने 50 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में राजस्थान की अंजलि चौधरी को एकतरफा 5-0 से  शिकस्त दी।

नेहा (54 किग्रा), प्रीति (57 किग्रा), प्रीति दहिया (60 किग्रा), लशु यादव (70 किग्रा), खुशी (63 किग्रा) और दीपिका (+81) महिला वर्ग में हरियाणा की अन्य स्वर्ण पदक विजेता रहीं। हरियाणा के पुरुषों मुक्केबाजों ने भी इस टूर्नामेंट में प्रभावित किया और कुल नौ पदकों, जिनमें 4 स्वर्ण और 5 रजत शामिल हैं, के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

2021 विश्व युवा चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता विश्वामित्र चोंगथम ने पुरुषों की स्पर्धा में एसएससीबी के लिए शानदार सफर का नेतृत्व किया। लगातार अच्छा खेल रहे चोंगथम ने 51 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए हिमाचल प्रदेश के अभिनव कटोच को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हरा दिया।

विश्वनाथ सुरेश (48 किग्रा), विक्टर सिंह शैकोम (54 किग्रा), विजय सिंह (57 किग्रा), रविचंद्र सिंह (60 किग्रा), जयदीप रावत (71 किग्रा) और दीपक (75 किग्रा) एसएससीबी के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले अन्य खिलाड़ी रहे।

इस युवा चैंपियनशिप में देश भर से 479 मुक्केबाजों ने भाग लिया। इसके बाद जूनियर बॉयज नेशनल चैंपियनशिप का तीसरा संस्करण और जूनियर गर्ल्स नेशनल चैंपियनशिप का चौथा संस्करण आयोजित किया जाएगा, जो 26 से 31 जुलाई तक निर्धारित है।

यूथ और जूनियर नेशनल चैंपियनशिप मुक्केबाजों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का एक अच्छा अवसर मिला। इसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुक्केबाजों को 2021 एएसबीसी (ASBC) यूथ एंड जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए चुना जाएगा, जो 17-31 अगस्त तक दुबई में होने वाली है।

 

यह भी पढे : Big breaking : गणेश गोदियाल बने उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, प्रीतम सिंह नेता प्रतिपक्ष। हरदा चुनावी कैप्टन

यह भी पढे : उत्तरकाशी : प्रधान ने बिना नोटिस व आदेश के ही तुड़वा दिया एससी विधवा महिला का घर। लाचार महिला ने दी आमरण अनशन कर प्राण त्यागने की चेतावनी

Next Post

एम्स ऋषिकेश में एडवांस ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट (ATLS) व एडवांस ट्रॉमा केयर फॉर नर्सेस (ATCN) ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ

ऋषिकेश/मुख्यधारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में एडवांस ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट (ए टी एल एस) एवं एडवांस ट्रॉमा केयर फॉर नर्सेस (ए टी सी एन) ट्रेनिग प्रोग्राम का विधिवत शुभारंभ किया गया। तीन दिवसीय लाइफ सेविंग कोर्स में ट्रॉमा […]
images

यह भी पढ़े