देहरादून/मुख्यधारा
आज, उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2021 का परीक्षाफल, परिषदीय कार्यालय रामनगर जनपद नैनीताल से घोषित किया। इस बार हाईस्कूल में छात्र और इंटर में छात्राएं अव्वल रहीं।
आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बोर्ड कार्यालय में 10वीं व 12वीं का रिजल्ट घोषित किया। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2021 का परीक्षाफल 99.09 प्रतिशत रहा तथा इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2021 का परीक्षाफल 99.56 प्रतिशत रहा।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि जिन परीक्षार्थियों को लगता है कि वे अपनी बोर्ड परीक्षाओं में और बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, उन्हें सरकार द्वारा एक मौका और दिया जायेगा। आपकी प्रतिभा, क्षमता और सामर्थ्य पर हमें कोई संशय नहीं है। आप सभी विद्यार्थी प्रतिभावान हैं।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि सभी विद्यार्थियों से कहना चाहता हूँ कि जिस प्रकार कोरोना महामारी के दौरान आप सभी ने धैर्य और निरंतरता के साथ अपने पठन-पाठन किया और कड़ी मेहनत की है, वह सराहनीय है। आगे भी निरंतर मेहनत करें। दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्पबद्ध होकर किये गए सच्चे प्रयासों से सुफल अवश्य प्राप्त होते हैं।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने सभी परीक्षार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
बताते चलें कि मौजूदा परीक्षा सत्र में 10वीं में एक लाख 48 हजार 350 छात्र, जबकि 12वीं में एक लाख 22 हजार 198 छात्र पंजीकृत थे। परीक्षाफल वेबसाइट
पर देखा जा सकता है।