द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा का जनाधार बढ़ता दिखने लगा है। वे जिस क्षेत्र में भी जाते हैं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीण क्षेत्रवासी उन्हें 2022 के विधानसभा चुनाव में आशीर्वाद देने का संकल्प लेते हैं। इसी कड़ी में आज जब प्रमुख महेंद्र राणा और उनकी टीम नगरपालिका दुगड्डा पहुंचे तो वहां उनके स्वागत में बड़ी संख्या में इंतजार कर रहे ग्रामीणों की भीड़ से वे गदगद हो गए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनसमस्याओं का निराकरण उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा की अध्यक्षता में नगरपालिका दुगड्डा में आज बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों के संदर्भ में विकासखण्ड दुगड्डा के जनप्रतिनिधियों के साथ व्यापक मंथन किया गया। बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल का पूर्ण रूप से हर तरह से समर्थन देने का वादा किया।
अपने संबोधन में महेन्द्र राणा ने कहा कि मुझे तीन बार दीन दयाल उपाध्याय योजना के अंर्तगत भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है और विकासखण्ड 25 लाख रु. दिए गए, जो कि विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विकासखण्ड में जाने के लिए सड़क नहीं थी। सड़क निर्माण कार्य किया व फील्ड नहीं था। ऐसे में उन्होंने भव्य फील्ड का निर्माण कार्य करवाने के साथ ही ब्लॉक तक सड़क पहुंचाने का काम प्राथमिकता के साथ किया। जिससे आज सभी को इसका लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहार कि डाडामंडी में 30 लाख रु. का सामुदायिक भवन व मंच निर्माण करवाया गया। चैलूसंैण में व्यू प्वाइंट का निर्माण हो या फिर पिछले साल महिलाओं को होली मिलन समारोह आयोजित किया जाना, इस तरह के कार्य क्षेत्र में पहली बार हुए हैं। होली मिलन समारोह में 126 महिला समूहों, महिला मंगल दल को 22 ली0 का प्रेशर कुकर प्रथम आने वाले 5 समूह को 11000 द्वितीय 5 समूह को 5000 व 15 तृतीय पुरुस्कार को 2100 दिए गए। श्री राणा ने कहा कि इससे महिलाओं को न सिर्फ प्रोत्साहन मिला, बल्कि उन्हें अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ ही सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को समझने का मौका भी मिला।