पौड़ी/कोटद्वार। फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के सूत्रधार को कोटद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पौड़ी गढ़वाल के कोतवाली पौड़ी पर 17 फरवरी को वादी गोपाल सिंह निवासी बूड़पुर जट नारसन कला थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 16 फरवरी को उत्तराखंड वन आरक्षी की परीक्षा में कुछ व्यक्तियों द्वारा उसके पुत्र, जो कि उक्त परीक्षा का अभ्यर्थी था, को नकल कराने का लालच देकर तथा उक्त परीक्षा में पास कराकर वन आरक्षी की नौकरी लगाने की गारंटी देकर धोखाधड़ी की गई है, वादी की प्रथम सूचना के आधार पर कोतवाली पौड़ी में मु.अ.सं. 14/20 धारा 420/120(बी) भादवि. बनाम पंकज आदि तीन युवक पंजीकृत किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल दलीप सिंह कुंवर के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी सदर वंदना वर्मा को उपरोक्त अभियोग की विवेचना सौंपी गई। साथ ही जनपद स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें क्षेत्रधिकारी सदर वंदना वर्मा विवेचना अधिकारी रहते हुए प्रभारी निरीक्षक पौड़ी लक्ष्मण सिंह कठैत, उ.नि. वजिन्द्र सिंह कोतवाली पौड़ी, प्रभारी सीआईयू रफत अली को अपने सहयोगार्थ लगाया।
पुलिस टीम द्वारा 22 फरवरी की रात्रि में अभियुक्त सुधीर कुमार पुत्र देवपाल निवासी बूड़पुर जट नारसन कला जनपद हरिद्वार को कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। विवेचना में धारा-201 भादवि की बढ़ोतरी की गई।
अभियुक्त को आज 23 फरवरी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अभियुक्त सुधीर कुमार को न्यायालय द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
प्रतिभा: बूट पालिश करने वाले 'सनी' बन गए 'हिंदुस्तानी' युवाओं के प्रेरणास्रोत। बने इंडियन आइडल विजेता
Mon Feb 24 , 2020