Header banner

विधानसभा चुनाव से पूर्व होगा सिंगटाली मोटर पुल का भूमि पूजन : सुबोध

admin
subhod uniyal

ऋषिकेश/मुख्यधारा

आज 24 सितंबर 2021 को ढांगू विकास समिति ने शासकीय प्रवक्ता कृषि मंत्री सुबोध उनियाल से उनके आवास यमुना कालोनी में मिल कर आग्रह किया की सिंगटाली मोटर पुल का जल्द कार्य शुरू हो। मंत्री ने विभागीय सचिव आरके सुधांशु इस विषय में सूचना प्राप्त की तथा उसके उपरांत श्रीनगर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश नैथानी से दूरभाष पर मोटर पुल के विषय में विस्तृत जानकारी ली। अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि मोटर पुल का डिजाइन हेतु संबंधित एजेंसी पत्र भेजे गए है और शीघ्र डिजाइन को मंजूरी मिल जाएगी, तथा बजट, डीपीआर, भूमि अधिग्रहण आदि को शीघ्र शासन को स्वीकृत हेतु भेजे।

मंत्री ने अधिशासी अभियंता से शीघ्र शासन को मोटर पुल के विषय मे सभी बिंदुओं पर सूचना देने को कहा गया। सुबोध उनियाल ने समिति को पुनः आश्वस्त किया कि विधानसभा चुनाव 2022 से पूर्व सिंगटाली मोटर पुल का भूमि पूजन और शिलान्यास बजट आदि की स्वीकृत कर मोटर पुल कार्य किसी भी स्थिति में शुरू कर दिया जाएग। सुबोध ने कहा कि सिंगटाली मोटर पुल स्वयं मेरा भी ड्रीम प्रोजेक्ट है।

harak singh

समिति ने सुबोध का क्षेत्र वासियों की तरफ से पुनः हार्दिक आभार प्रकट किया और उनके सुखद जीवन की कामना की।

वहीं दूसरी ओर विधानसभा में वन मंत्री हरक सिंह रावत से मुलाकात की और आग्रह किया की सिंगताली मोटर पुल निर्माण में वन विभाग से होने वाली औपचारिकताओं के शीघ्र जागरण का अनुरोध किया और पुल निर्माण जल्द शुरू करवाने हेतु ज्ञापन दिया। इस पर इस पर हरक सिंह रावत ने कहा कि वह लोक निर्माण विभाग श्रीनगर को पत्र लिख कर प्रारंभिक आगणन की सूचना शासन को प्रेषित करने का आदेशित करेंगे।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष उदय सिंह नेगी, प्रशांत मैठाणी, विनोद वर्थवाल, भूपेंद्र नौटियाल, धर्म सिंह नेगी, गुरुचरण सिंह, वेद मैठाणी, हर्ष वर्धन बर्थवाल, पृथ्वी काला, भारत सिंह रावत, दीपक रावत, स्वयंवर बर्थवाल, मातबर नेगी आदि उपस्थित रहे।

सिंगटाली मोटर पुल सरकार की प्राथमिकता : धामी

इससे पूर्व बीते 17 सितंबर 2021 शाम समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से सचिवालय में मुलाकात की। सीएम धामी ने सचिव पीडब्ल्यूडी से इस बाबत प्रगति सूचना मांगी और शीघ्र कार्य हेतु आश्वस्त किया। वार्ता में क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूरी भी उपस्थित रहे। चूंकि शासन को 26 सितंबर 2021 के ढांगू विकास समिति क्षेत्रीय ग्राम प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधियों व साथ ही विशाल क्षेत्र की जनता मिलकर सांकेतिक धरने की सूचना प्राप्त हो गई थी।

dhami 1 1

इसलिए गत दिवस समिति को विधायक यमकेश्वर ने कहा कि मुख्यमंत्री से वार्ता हेतु आग्रह किया। वार्ता के दौरान समिति ने स्पष्ट किया कि मोटर पुल का निर्माण के संबंध में क्षेत्र वासियों की जन भावनाओं को महत्व नहीं दिया गया  और 4 माह से कोई भी कार्य नहीं हुआ। अगर आगे भी यही रहा तो चुनाव बहिष्कार किया जाएगा। 26 सितंबर 2021 को एक दिवसीय सांकेतिक धरना तो होना ही है। यदि उसके 02 सप्ताह के उपरांत भी मोटर पुल के विषय में प्रारंभिक बजट जारी नहीं हुआ तो क्रमिक अनशन शुरू कर दिया जाएगा।

विधायक ने समिति से आग्रह किया कि आप धरना को स्थगित कर दें, मोटर पुल का निर्माण सरकार की प्राथमिकता है। समिति ने साफ कर दिया है अब क्षेत्रवासियों सहनशीलता खत्म हो चुकी है। अब सरकार को ही आगे आकर पूर्व मुख्यमंत्री के कार्य को धरातल पर उतारना होगा। 18 मई 2021 को पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस मोटर पुल के लिए पूर्व चयनित स्थान पर बनने का शासनादेश जारी करते हुए क्षेत्रवासियों को वीडियो सेल संदेश में कहा कि इसका डीपीआर, बजट तैयार है और जल्द कार्य शुरू होगा।

 

यह भी पढें : CM धामी ने किया अन्तराष्ट्रीय सेब महोत्सव का शुभारम्भ। एप्पल मिशन की धनराशि दुगुनी किये जाने की घोषणा

 

यह भी पढें : Tourism : लक्जरी ‘कैरवानं’ में करिये अब उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों की सैर। पर्यटन मंत्री महाराज ने किया शुभारंभ

 

यह भी पढें :बड़ी खबर : कैबिनेट फैसले के बाद 11% डीए वाला आदेश जारी

 

यह भी पढें : Big breaking : ये रहे कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग : अचानक गिर पड़ा चलता हुआ पंखा। बाल-बाल बचे पत्रकार व अधिकारी

Next Post

मेडिकल कॉलेजों में साफ-सफाई का रखा जाय विशेष ध्यान : धनसिंह

प्राचार्यों को दिये सभी कार्मिकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य करने के निर्देश चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ने ली चिकित्सा शिक्षा की समीक्षा बैठक देहरादून/मुख्यधारा सूबे के सभी मेडिकल कॉलेजों में कार्मिकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य की जायेगी तथा कॉलेज परिसर तथा […]
dhan singh rawat 2

यह भी पढ़े