नैनीताल/मुख्यधारा
यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी मामले में उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने सुनवाई करते हुए प्रदेश सरकार से 26 अक्टूबर तक जवाब तलब किया है। कोर्ट ने कहा है कि पुलिस द्वारा उक्त मामले में अब तक की गई जांच की डिटेल सरकार न्यायालय में उपलब्ध कराएगी।
बताते चलें कि बीते वर्ष सितंबर 2020 में देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में एक महिला ने विधायक महेश नेगी यौन शोषण करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। पीडि़ता ने इस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।
पीडि़त महिला अपनी बेटी से विधायक की डीएनए जांच कराने की मांग कर रही है। पीडि़ता का दावा है कि उसकी बेटी के पिता विधायक महेश नेगी हैं।
यह भी पढें : Breaking : आम आदमी पार्टी के नेता के जवान बेटे की दून के होटल में संदिग्ध मौत
यह भी पढें : CM धामी ने दी विभिन्न निर्माण कार्यों की वित्तीय स्वीकृति
यह भी पढें :पत्रकार को जीवित रखनी चाहिए अपनी जिज्ञासा