कांग्रेस (Congress's) का विस घेराव औचित्यहीन और गैरसैंण विरोधी: मनवीर चौहान - Mukhyadhara

कांग्रेस (Congress’s) का विस घेराव औचित्यहीन और गैरसैंण विरोधी: मनवीर चौहान

admin
interview

कांग्रेस (Congress’s) का विस घेराव औचित्यहीन और गैरसैंण विरोधी: मनवीर चौहान

देहरादून/मुख्यधारा

भाजपा ने कांग्रेस के 13 मार्च को गैरसैंण में प्रस्तावित विधानसभा घेराव को औचित्यहीन ठहराते हुए जनभावना व गैरसैंण विरोधी बताया है।

पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अंकिता मर्डर, भर्ती प्रक्रिया एवं अडाणी प्रकरण के नाम पर वे राजनैतिक घेराव करना चाहते हैं, जबकि इन तमाम विषयों पर किये गए धामी सरकार के प्रयासों पर न्यायालय और जनता दोनों पहले ही अपनी मुहर लगा चुके हैं।

श्री चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिशाहीन और मुद्दाविहीन कांग्रेस का विधानसभा घेराव, हारी हुई लड़ाई लड़ने जैसा है, क्योंकि अंकिता प्रकरण और भर्ती प्रक्रिया में अब तक की जांच पर हाईकोर्ट ने भी संतुष्टि जताते हुए सीबीआई जांच से इनकार कर दिया है। उस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद अधिक विश्वसनीयता के लिए हाईकोर्ट के जज की निगरानी में नियुक्ति प्रकरणों में एसआईटी जांच हो रही है। साथ ही नकल की संभावनाओं पर पूर्ण विराम लगाने के लिए देश का सबसे सख्त कानून लाया गया है। यहां सबसे महत्वपूर्ण है कि प्रदेश की जनता सरकार इन तमाम कदमों का संतुष्ट होकर स्वागत कर रही है। जहां तक बात रही अडाणी मुद्दे की तो, पहली बात सभी जानते हैं बाजार के उतार चढ़ाव का सरकारों से कोई संबंध नहीं होता है।

वहीं दूसरी महत्वपूर्ण बात है सुप्रीम कोर्ट का न्यायधीशों, टॉप बैंकर, सेबी एक्सपर्टों की कमेटी बनाकर दो महीने में इस पूरे प्रकरण की जांचकर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

श्री चौहान ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब कांग्रेस द्वारा उठाये जा रहे इन आरोपों की हवा निकल गयी है तो सवाल उठता है कि वे बजट सत्र के पहले दिन किस मकसद से हंगामा करना चाहते हैं।

उन्होंने आरोप लगाते हुए पूछा कि क्या कांग्रेस का मकसद बजट सत्र के दौरान सड़कों पर व्यवधान कर गैरसैंण में सत्र आयोजन का विरोध है, क्योंकि अब सदन में विषय उठाने का मौका है तो वे सड़कों पर उतर रहे हैं और जब जनता के मुद्दों पर उनके मध्य रहना था तो वे बिना उत्तराखंड वाली भारत जोड़ो यात्रा में सेल्फी खिंचवाने में मशगूल थे। लिहाज़ा कांग्रेस की कोशिशें बेकार हैं, क्योंकि जनता पहले ही उनकी ऐसी राजनीति को सिरे से नकार चुकी है।

Next Post

ब्रेकिंग: उत्तराखंड के सभी मेडिकल एवं नर्सिंग कालेजों में स्थापित होगा ई-ग्रन्थालय (E-library): डॉ. धनसिंह रावत

ब्रेकिंग: उत्तराखंड के सभी मेडिकल एवं नर्सिंग कालेजों में स्थापित होगा ई-ग्रन्थालय (E-library): डॉ. धनसिंह रावत मेडिकल छात्रों का अनिवार्य रूप से होगा शत प्रतिशत पंजीकरण कहा,ई-ग्रन्थालय के माध्यम से नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी से भी जुड़ सकेंगे मेडिकल शिक्षण संस्थान […]
IMG 20230305 WA0007

यह भी पढ़े