Header banner

उत्तराखण्ड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह

admin
Photo 08

देहरादून/मुख्यधारा

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार देर रात्रि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी व नरेश बंसल ने एयरपोर्ट पर केन्द्रीय गृहमंत्री का स्वागत किया।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तराखण्ड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। तत्पश्चात आला अधिकारियों की बैठक लेंगे और आवश्यक दिशा निर्देश देंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक उत्तराखंड में आपदा के बाद राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली थी।

इससे पूर्व सीएम पुष्कर सिंह धामी 2 दिनों तक आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रहे और प्रभावितों का हालचाल जाना साथी राहत व बचाव कार्यो की जानकारी ली सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ितों को राहत व बचाव की दिशा में तेजी से काम किया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों तक भोजन व आवश्यक सामान पहुंचा दिया जाए। गत दिवस सीएम धामी ट्रैक्टर में बैठकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे और मौके पर पीड़ितों का हाल जाना

Next Post

दुःखद : सड़क दुर्घटनाओं से सहमे उत्तराखंडवासी। आज त्यूनी में कार खाई में गिरी, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

विकासनगर/मुख्यधारा उत्तराखंडवासी बेमौसमी बरशी आफत की बारिश से आई आपदा के अतिरिक्त आजकल सड़क दुर्घटनाओं से सहमे हुए हैं। गत दिवस पिथौरागढ़ जनपद में एक वाहन दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना को लोग भूले […]
road accident tyuni

यह भी पढ़े