रुद्रपुर/मुख्यधारा
कुमाऊं के रुद्रपुर सिडकुल में आज एक दर्दनाक घटना हो गई, जहां सीईपीटी प्लांट के टैंक में हानिकारक गैस की चपेट में आने से 10 मजदूरों की मौत हो गई।
सूचना पर एसडीआरएफ की टीम और फायर ब्रिगेड सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और टैंक से मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया।
बताया गया कि सिडकुल के सेक्टर 7 में सीईपीटी का प्लांट है, जहां गंदे पानी का ट्रीटमेंट होता है। बताया गया कि क्षेत्र में जलभराव हो गया था, जिस कारण प्लांट में लगी मोटर फुक गई। आज शाम कंपनी का मजदूर हरिपाल सफाई के दौरान गिर गया। उसे बचाने के लिए दूसरा कर्मचारी अवधेश व रमन भी टैंक में नीचे उतरे, जहां वह हानिकारक गैस अमोनिया की चपेट में आ गए और बेहोश होकर गिर पड़े। co आशीष भारद्वाज के अनुसार टैंक में गैस की चपेट में आने से मजदूरों की मौत हुई है। इस दुखद घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।