देहरादून/मुख्यधारा
सियासत के माहिर खिलाड़ी कहे जाने वाले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा के कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के साथ 24 घंटे में दोबारा फोन पर बात करने के बाद अब प्रदेश की आम जनता प्रदेश के नए सियासी समीकरण की सुगबुगाहट महसूस करने लगी है। बताया जा रहा है कि अब तक हरक सिंह के धुर विरोधी रहे हरीश रावत ने कांग्रेस हाईकमान के गुप्त मंत्र के बाद अब अपने मन को शिथिल करते हुए 2022 के चुनावी रणभेरी में सामूहिक रूप से उतरने का मन बना लिया है।
इससे पहले गत दिवस कुमाऊं क्षेत्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने हरीश रावत की फोन पर हरक सिंह रावत की बात करवाई थी। हरीश रावत ने तब हरक सिंह से आपदा क्षेत्र में आकर क्षेत्रवासियों को राहत देने का अनुरोध किया था। यही नहीं इस दौरान हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में गए यशपाल आर्य ने भी हरक सिंह रावत से बात की थी।
आज 24 घंटे में एक बार फिर से दोनों दिग्गजों के बीच फोन पर बात हुई बातचीत से आम जनता जहां इसे उत्सुकता भरी नजरों से देख रही है, वहीं राजनीति के चाणक्य मानते हैं कि अब हरक सिंह की कांग्रेस में आने की राह आसान हो चली है।
इसी कड़ी में आज देहरादून के एकता विहार में ऊर्जा विभाग के पिटबुल कर्मियों के धरने में हरीश रावत शामिल हुए और उन्होंने धरना स्थल से मौजूद कर्मचारियों के अनुरोध पर हरक सिंह रावत को फोन पर बात की। फोन पर उन्होंने हरक सिंह रावत से पिटकुल कर्मियों की समस्या के समाधान का अनुरोध किया। आज एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने अपने मोबाइल फोन से हरक सिंह व हरीश रावत की बात करवाई।
गत दिवस कुमाऊं के आपदा क्षेत्र से हरदा-हरक की फोन पर हुई थी ये बातचीत
बताते चलें कि इससे पहले दिग्गज नेता हरक सिंह का एक बयान वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि हरीश भाई मेरे बड़े भाई हैं और वह जो कुछ भी कहेंगे वह मेरे लिए आशीर्वाद हैं फूल हैं मैं उनके चरणों में नतमस्तक हूं। उनके इस बयान के बाद से ही लग रहा था कि हरदा का कठोर दिल अब उनके लिए शीघ्र निकल सकता है। यह कयासबाजी शीघ्र सच भी हुई और रविवार 24 अक्टूबर 2021 को दोनों नेताओं की फोन पर बातचीत हो गई। यही नहीं बड़े भाई हरदा के लिए छोटे भाई हरक सिंह द्वारा बोली गई बात आज लगातार दूसरे दिन भी सच साबित हुई और दोनों एक बार फिर से पिटकुल कर्मियों के समस्याओं के निस्तारण के बहाने फोन पर बतियाए और नई राजनैतिक संभावनाओं की दिशा को और प्रबल करने में सफल रहे।
बहरहाल, आने वाला समय उत्तराखंड की राजनीति में नया सियासी उथल-पुथल देखने को मिले तो इसमें किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। अब देखना यह है कि हरीश रावत और सिंह रावत का अगला प्लाान क्या और उत्तराखंड की राजनीति में कौन से नए समीकरण स्थापित होते हैं!
यह भी पढें: सियासत: हरीश रावत से बातचीत के बाद कैबिनेट मंत्री हरक सिंह कैसे कमाएंगे पुण्य, देखें वीडियो
यह भी पढें: सियासत : दिग्गज नेता हरक सिंह ने किसके लिए कही सात खून माफ करने की बात, देखें वीडियो