देहरादून। कोरोना वायरस का खौफ उत्तराखंड में इस कदर है कि अब उत्तराखंड सचिवालय समेत प्रदेशभर के सभी विभागों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। सचिवालय कर्मी व आवश्यक कामकाज वाले विभागों को छोड़कर एक सप्ताह तक अन्य सभी विभागीय कर्मी अपने घरों से ही सरकारी कामकाज निपटाएंगे।
बुधवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार सरकारी विभागों में वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी अपनाई गई है। आवश्यक सेवाओं वाले विभाग जैसे पुलिस, पेयजल, खाद्य, विद्युत विभागों व सफाई कर्मचारियों को छोड़कर शेष कार्मिकों को अपने घर से कार्य करने की अनुमति दी गई है। हालांकि अति आवश्यक कार्य वाले कार्मिकों को कार्यालय में बुलाया जाएगा। जिससे सचिवालय समेत अन्य विभागों का आवश्यक कामकाज प्रभावित न हो। यह आदेश 19 मार्च से 25 मार्च तक प्रभावी रहेगा।