ब्रेकिंग: सहकारिता (sahkarita) घोटाले की हो एसआईटी जांच : सेमवाल   - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: सहकारिता (sahkarita) घोटाले की हो एसआईटी जांच : सेमवाल  

admin
1650019209991

देहरादून। उत्तराखंड में सहकारिता (sahkarita) भर्ती घोटाले जांच एसआईटी से कराने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय विद्या प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में गांधी पार्क देहरादून में धरना प्रदर्शन किया तथा अनियमितताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि विभागीय जांच के नाम पर दोषियों को बचाया जा रहा है। इसलिए पूरे भर्ती प्रकरण की जांच एसआईटी से कराई जानी चाहिए।

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय सचिव शूरवीर सिंह नेगी ने आरोप लगाया कि सहकारी बैंक (sahkarita) में अध्यक्ष से लेकर डायरेक्टर और तमाम अधिकारियों ने अपनी निकट संबंधियों को बड़े पैमाने पर भर्ती किया है, इसलिए यह भर्ती निरस्त होनी चाहिए।

उत्तराखंड क्रांति दल महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुलोचना ईस्टवाल ने सहकारी बैंक (sahkarita) के सभी निदेशकों और अध्यक्ष सहित चयन समिति में शामिल सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से अन्यत्र संबद्ध करने की मांग करते हुए कहा कि इनके रहते हुए निष्पक्ष जांच होने पर संदेह है।

धरना प्रदर्शन में उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से केंद्रीय सचिव शूरवीर नेगी, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुलोचना ईस्टवाल, युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष सीमा रावत, पिंकी देवी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।

Next Post

एक नजर: पर्वतीय क्षेत्रों में हेस्को व ICICI फाउंडेशन मिलकर कर रहा सराहनीय काम: धामी 

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में हेस्को और आईसीआईसीआई (icici) फाउण्डेशन के माध्यम से राज्य के 6 पर्वतीय जनपदों के गांवों में निर्मित 15 ग्राम सेतुओं का वर्चुअल उद्घाटन किया। उत्तराखण्ड के 6 जनपदों में इन […]
1650026433841

यह भी पढ़े